नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी वेव देखने को मिल रही है। कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले दोबारा बढ़ने लगे हैंजिसे लेकर सरकारों को चिंता है और ऐसे स्थानों पर लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि दूसरी ओर कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए वैक्सिनेशन भी किया जा रहा है। दूसरे चरण का वैक्सीनेशन समाप्त होने पर तीसरे चरण की शुरुआत आज की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कोवैक्सीन का टीका लगवाकर उन्होंने इसकी शुरुआत की। बीते चार दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही थी। लगातार चार दिन से कोरोना वायरस के 16000 मामले सामने आ रहे थे। लेकिन इस बीच राहत की खबर यह है कि चार दिनों बाद आज नए मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिली है। नए कोरोना वारयरस के मामले आज सोलह हजार से कम देखने को मिलेहैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15510 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार देशभरम में कोरोना वायरस के मामलेंमें बढ़ोत्तरी चिंता का विषय बनी हुई थी। देशभर में 11288 लोगों ने कोरोना को मात दी और उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वहीं, इस बीमारी से 24 घंटे में 106 लोगों की जान भी गई है। 15510 नए केस के साथ देशभर में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 11096731 पहुंच गया है। पूरे देश में 10786457 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस महामारी की वजह से पूरे देश में अभी तक 157157 लोगों की मौत हुई है जबकि 168627 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है।