पानीपत क्लब में चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

0
326
Four Day Dadminton Competition Organized On Panipat Club
Four Day Dadminton Competition Organized On Panipat Club

अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से पानीपत क्लब में चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीनियर बैडमिंटन कोच विपिन शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की अव्वल भक्ति ने अंडर-19 में प्रथम स्थान हासिल किया।

छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की

विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं ने अव्वल भक्ति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा ने विद्यालय के खेल विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय में समय-समय पर अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेता रहता है और हमेशा अपना अव्वल प्रदर्शन करने में सक्षम है। उन्होंने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की जिसने विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है। विद्यालय के प्रबंधक समिति ने भी छात्रा की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

ये भी पढ़ें : निगम ने दिल्ली रोड, पावर हाउस, मॉडल टाउन व दिल्ली बाईपास से हटाया अतिक्रमण

ये भी पढ़ें : बंगा के बूटा राम अटवाल बने भावाधस पंजाब के एसबीएस नगर जिला प्रधान

ये भी पढ़ें :  चार दिन पहले ‘जिंदा’ हुए दुलीचंद रोहतक में लगाएंगे ‘मुर्दों’ का दरबार

ये भी पढ़ें : बिहार के छोरे समर्पण वर्मा का कमाल: मिला ऑल इंडिया 125वां रेंक

 Connect With Us: Twitter Facebook