Four cities of Maharashtra closed till 31 March due to Corona virus: कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र के चार शहर 31 मार्च तक बंद

0
274

मुंबई। कोरोना वायरस आने वाले समय में ज्यादा भयावह रूप न लेने पाए इसके लिए भारत में कई कदम उठाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा मामले कोरोना के दर्ज किए गए हैं। अब महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चार शहरों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने निर्णय लिया है कि मुंबई, नागपुर, पुणे, पिंपरी चिंडवड़ 31 मार्च तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा। इस बंद के तहत इंटरनेटशनल एयरपोर्ट और जरूरी सामानों की दुकानों को छोड़ कर सभी दुकाने 31 मार्च तक बंद रहेंगी। यानी इस बंद के दौरान इन चार शहरों में सिर्फ बैंक, दवा, किराना और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी। कोरोना पर एहतियाती कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार ने आवश्यक सेवाओं और सार्वजनिक परिवहन को छोड़कर मुंबई महानगर क्षेत्र में पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने हिदायत दी है कि यह छुट्टी नहीं है, भीड़ से बचें। हालांकि इस बंद के दौरान राज्य में बैंक खुले रहेंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 52 हो गई है। दिल्ली में कोरोना से संक्रमण के अब तक 17 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक विदेशी शामिल हैं जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 18 मामले दर्ज किए गए हैं।