पकड़े गए नशा तस्करों में एक महिला भी शामिल, सीमा पार से चल रहा था नशा तस्करी का धंधा
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर: अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने नशाा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के गांव इब्बन कलां की रहने वाली मंदीप कौर (27) और उसके तीन साथियों को 5.2 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर सीमा पार से संचालित ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों की पहचान आलम अरोड़ा (23) और मनमीत उर्फ गोलू (21), दोनों निवासी जनता कॉलोनी, छेहरटा, अमृतसर, और तरनतारन के एक 18 वर्षीय युवक (जिसका नाम गोपनीय रखा गया है) के रूप में हुई है।
इस तरह से नशा तस्करी के धंधे में आई महिला
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी मंदीप कौर के एक व्यक्ति से संबंध थे, जिसने उसे पाकिस्तान स्थित तस्करों से जोड़ा था। आरोपी मंदीप कौर का पैतृक घर तरनतारन के सीमावर्ती गांव खालड़ा में स्थित है, जो भारत-पाकिस्तान सीमा से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है। डीजीपी ने कहा कि जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी मंदीप अक्सर पुलिस की वर्दी पहनकर नशे की तस्करी की गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देती थी। इस मामले में अन्य संबंधों की जांच की जा रही है।
इस तरह मिली पुलिस को सफलता
पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि महिला नशा तस्कर द्वारा ड्रग कार्टेल चलाने की पुख्ता सूचना मिलने के बाद, डीसीपी जांच रविंदर पाल सिंह संधू, एडीसीपी जांच नवजोत सिंह और एसीपी उत्तरी कमलजीत सिंह की निगरानी में तथा सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अमृतसर के छेहरटा क्षेत्र से मंदीप कौर और उसके दो सहयोगियों, आलम और मनमीत को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी मंदीप कौर द्वारा एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता का खुलासा किए जाने पर पुलिस टीम ने उसे भी उसी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। सीपी ने कहा कि मामले की आगे जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : विरोधी पार्टियों की आवाज दबा रही भाजपा : मान
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब पुलिस ने 22 दिन में 2613 नशा तस्कर किए काबू