Four arrested in Hyderabad rape and murder case, planned gang rape and murder: हैदराबाद रेप और मर्डर केस में चार गिरफ्तार, योजना बनाकर किया गैंग रेप और हत्या

0
402

नई दिल्ली। आए दिन महिलाओं से रेप की घटनाएं सामने आती रहती है। कुछ साल पहले हुए निर्भया कांड ने तो लोगों को अंदर तक हिदा दिया था। बॉलीवुड से लेकर आम आदमी तक निर्भया के लिए सड़क पर उतर आया था। लेकिन बावजूद इसके अब तक बलात्कार रोकने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। जिसका नतीजा निकला कि हैछराबाद में एक और निर्भया सामने आ गई। हैदराबाद में एक 22 साल की पशु चिकत्सक को हैवानों ने हैवानियत का शिकार बना लिया। साइबराबाद पुलिस ने बुधवार को 22 साल की पशु चिकित्सक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

हिरासत में लिए गए लोगों में एक ट्रक ड्राइवर और एक क्लीनर शामिल हैं। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपियों ने युवती लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को जला दिया। आरोपियों के कबूलनामे और एकत्र किए गए सबूतों के आधार पर, यह पता चला है कि चारों आरोपी अपराध में शामिल थे। साइबराबाद के पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनर ने पत्रकारों से कहा कि चार आरोपियों ने बुधवार की शाम छह बजे पीड़िता को अपना दोपहिया वाहन शमशाबाद के तोंदुपल्ली टोलगेट में पार्क करते हुए देखा, उसी समय सभी ने अपराध करने की योजना बनाई थी। अपनी योजना के अनुसार, उन्होंने जानबूझकर पीड़िता की स्कूटी के पिछले टायर से हवा निकाल दी और उस समय सभी आरोपी नशे में थे। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनडब्ल्यूसी) ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बाहरी इलाके शादनगर में सरकारी पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ शुक्रवार को स्वत: संज्ञान लिया जबकि पुलिस ने इस सिलसिले में सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एक ट्वीट में कहा कि पीड़ति परिवार की सहायता के लिए एनडब्ल्यूसी की एक टीम हैदराबाद भेजी गई है।