चोरी की बाइक बेचने की फिराक में चार गिरफ्तार

0
338
arrest
arrest

कैथल (मनोज वर्मा)। राजौंद से चोरीशुदा बाइक को बेचने की फिराक में घूम रहे 2 किशोर सहित 4 आरोपियों को थाना राजौंद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई। पुलिस की ओर से नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना राजौंद पुलिस के सहायक उप निरिक्षक सत्यवान की टीम द्वारा गश्त व नाकाबंदी दौरान नहर पुल जींद रोड़ राजौंद पर अलेवा की तरफ एक बाइक पर सवार 4 संदिगध युवकों को काबु किया गया।

जिनसे पूछताछ दौरान राजौंद निवासी 16 व 17 वर्षीय दो नाबालिगों तथा मनीष व विक्रम के रुप में हुई। जांच के दौरान उक्त स्प्लैंडर प्लस बाइक बिजली विभाग राजौंद में कार्यरत श्याम लाल निवासी रोहेड़ा की पाई गई, जिसकी शिकायत अनुसार उसके राजौंद स्थित किराया मकान के बाहर से 16 जून की दोपहर अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल को चुरा ले गये थे। पुलिस द्वारा जांच के दौरान आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।