आज समाज डिजिटल,पलवल:
शहर थाना अंतर्गत घर के बाहर हवाई फायरिंग करने, जान से मारने की धमकी देने व घर पर तोडफ़ोड़ करने वाले चार आरोपियों को अपराध जांच शाखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग हथियारों को भी बरामद कर लिया गया है। सीआईए इंचार्ज विश्व गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दया कॉलोनी में घर के बाहर फायरिंग करने,धमकी देने व मकान में तोडफ़ोड़ करने वाले चार आरोपी भवनकुंड चौक के पास मौजूद हैं, जोकि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और चारों आरोपियों को काबू कर लिया गया।
रंजिश के चलते घर के बाहर की हवाई फायरिंग
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमित निवासी दुकडिया मोहल्ला, वरुण निवासी बड़ा मोहल्ला, सुमीत व सौरभ निवासी दया कॉलोनी पलवल बताया। आरोपियों ने उन्नीस जून की रात को आपसी रंजिश के चलते दया कॉलोनी निवासी आदित्य के घर के बाहर जाकर हवाई फायरिंग की, जान से मारने की धमकी दी व उसके मकान में तोडफ़ोड़ की और मौके से फरार हो गए। जिस संबध में पीडि़त आदित्य की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी अमीत से एक पिस्टल व वरुण से एक देशी कट्टा को बरामद किया गया। चारों आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी अमित, वरुण व सुमीत के खिलाफ इसी तरह के पांच और संगीन मामले दर्ज हैं।