नवांशहर से चढ़े पुलिस के हत्थे, एक अभी भी फरार

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : लुधियाना कश्निरेट पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिछले दिनों शिवसेना नेताओं के घर हुए हमले की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस टीम उसकी धरपकड़ में जुटी हुई हैं। कमिश्नरेट पुलिस ने काऊंटर इंटेलीजेंस की टीम के साथ मिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को नवांशहर इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जसविंदर सिंह, रविंदरपाल सिंह, अनिल और मनीष के रुप में हुई है, जबकि आरोपियों का साथी लवप्रीत सिंह अभी फरार चल रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : मेरा मकसद प्रदेश के लोगों की सेवा करना : मान

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : बादल परिवार ने केवल अपनी तिजोरी भरी : मान

इस आतंकी के कहने पर किए थे हमले

ज्ञात रहे कि पिछले दिनों शिवसेना नेता हरकिरत सिंह खुराना और योगेश बक्शी के घर के बाहर पेट्रोल बम से हमला किया गया था। अब खुलासा हो चुका है कि उक्त आरोपियों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने विदेश में रह रहे बब्बरखालसा के आतंकवादी हरकिरत सिंह लाडी के कहने पर किया था।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हाईवे पर लोगों को फंसाकर लूटती थी महिला, साथियों सहित काबू

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में रोडवेज का सफर होगा सुहावना

पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि दोनों शिवसेना नेताओं के घर पर सेम तरीके से हमला किया गया था। जिससे साफ था कि इन्हें डराने और शिवसेना नेताओं पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। हमला होने के बाद पुलिस ने दोनों इलाकों से सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो बाइक सेम लगी और नंबर भी सेम ही थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया और गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : कांग्रेस को चब्बेवाल में झटका, कुलविंदर रसूलपुर आप में शामिल

ये भी पढ़ें : Sangrur News : विकास के आड़े नहीं आएगी धन की कमी : अरोड़ा