• लूट की 2 व चोरी की 17 वारदातों का खुलासा
  • किराये पर गाड़ी लेकर फर्जी नंबर प्लेट लगा वारदातों को देते थे अंजाम
  • वारदात में प्रयुक्त 1 बलेनो कार, 1 देसी पिस्टल, 2 जिंदा रौंद व 2 तलवार बरामद

 

Aaj Samaj (आज समाज),Four Accused Arrested With Illegal Weapons,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने लूट व चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को अवैध हथियारों सहित काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपियों से लूट की 2 व वाहनों से बैटरी चोरी की 18 वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपी पीछले डेढ़ साल से वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे। आरोपी सोमवार को भी किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में कार में सवार होकर घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 1 बलेनो कार, 1 देसी पिस्टल, 2 जिंदा रौंद व 2 तलवार बरामद की है।

 

नाकाबंदी कर कार सवार चारों युवकों को किया काबू

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने मंगलवार को सीआईए वन स्टाफ में प्रेसवार्ता कर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सोमवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के चार युवक एक बलेनो कार में सवार होकर सिवाह बस स्टैंड जीटी रोड की और से चौटाला रोड होते हुए छाजपुर की तरफ जाएंगे। कार में अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने चौटाला रोड पर पावर हाउस के नजदीक नाकाबंदी कर कार सवार चारों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान साहिल पुत्र राजा निवासी डालमवाला जीन्द, अर्जुन पुत्र अमित निवासी महावीर कॉलोनी हिसार, रिंकू पुत्र बलमत निवासी सेरडा हिसार व भोलू पुत्र कुंवर निवासी खरबला हिसार के रूप में बताई।

हथियार के बल पर 1.30 लाख रुपए की लूटे

तलाशी लेने पर आरोपी साहिल से लोडेड एक देसी पिस्टल व एक जिंदा रौंद कार से दो तलवार व प्लास्टिक दाना से भरा एक बैग मिला। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने करीब दो सप्ताह पहले रात के समय सेक्टर-25 में स्थित प्लास्टिक दाना बनाने की एक फैक्ट्री में घुसकर हथियार के बल पर प्लास्टिक दाना से भरे 14-15 बैग लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में अनमोल पुत्र राकेश निवासी सेक्टर-12 की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त 29 दिसम्बर की देर शाम टीडीआई पुल पर बाइक सवार एक युवक से हथियार के बल पर 1.30 लाख रुपए लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की वारदात बारे थाना सेक्टर 13-17 में राहुल पुत्र महेंद्र निवासी बाबरपुर मंडी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

वाहनों व टावर से बैटरी  चोरी की 17 वारदातों का खुलासा

पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने लूट की उक्त दोनों वारदात के अतिरिक्त जिला में अलग-अलग स्थान पर वाहनों व टॉवर से बैटरी चोरी की 17 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना मतलौडा, थाना इसराना, थाना पुराना औद्योगिक, थाना समालखा, थाना औद्योगिक सेक्टर-29, थाना तहसील कैंप, थाना चांदनी बाग व थाना सदर में मुकदमें दर्ज है।

आरोपी साहिल व रिंकू 18 महीने पहले जेल से बेल पर आए थे

पुलिस पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ गिरोह का सरगना आरोपी साहिल है। आरोपी साहिल व रिंकू का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी साहिल पर चोरी की वारदातों के 6 व रिंकू पर 3 मामले दर्ज है। दोनों आरोपी करीब 18 महीने पहले राजस्थान की चूरू जेल से बेल पर बाहर आए थे। जेल से बाहर आने के बाद आरोपी साहिल पानीपत में किराये का कमरा लेकर रह रहा था। आरोपी साहिल ने साथी आरोपी रिंकू,अर्जुन व भोलू के साथ मिलकर गिरोह बनाया औऱ लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी पिछले डेढ़ साल से वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन्होंने अपने खाने पीने व ब्रांडेड कपड़े जुते पहनने के शौक पूरा करने के लिए लूट व चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया।
किराये पर गाड़ी लेकर फर्जी नंबर प्लेट लगा वारदातों को देते थे अंजाम
वारदात को अंजाम देने में आरोपी किराये की गाड़ी का प्रयोग करते थे। गिरोह का मास्टर माइंड आरोपी साहिल किराये पर कार लेकर आता। इसके बाद चारों आरोपी गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों बारे व अवैध हथियार मुहैया करवाने वाले आरोपियों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी। आरोपियों से चोरी की और भी वारदात का खुलासा होने की संभावना है।
निम्न वारदातों का खुलासा हुआ
1. चारों आरोपियों ने मिलकर 26 दिसम्बर की रात सेक्टर-25 में दाना बनाने की फैक्टरी से हथियार के बल पर 14/15 प्लास्टिक दाना से भरे बैग लूट की वारदात को अंजाम दिया। थाना चांदनी बाग में अनमोल पुत्र राकेश निवासी सेक्टर-12 की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. चारों आरोपियों ने मिलकर 29 दिसम्बर की शाम टीडीआई पुल पर बाइक सवार युवक से हथियार के बल पर 1.30लाख रूपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया। थाना सेक्टर 13-17 में राहुल पुत्र महेंद्र निवासी बाबरपुर मंडी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. बीते वर्ष जुलाई माह में गांव गढ़ी सिकंदपुर में रोड पर खड़े ट्रक से बैटरी चोरी की। थाना पुराना औदयोगिक में रविंद्र पुत्र धनपत निवासी गढ़ी सिकंदपुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
4. बीते वर्ष जून माह में गांव सुताना में घर के बाहर खड़ी गाड़ी से बेटरी चोरी की। थाना मतलौडा में दीपक पुत्र सतनारायण निवासी सुताना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
5. बीते वर्ष जुलाई माह में भंडारी रोड पर बंद फैक्टरी में रखे जनरेटर से 6 बैटरी चोरी की। थाना मतलौडा में राकेश पुत्र चंद्र सिंह निवासी सरढाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
6. बीते वर्ष अगस्त माह में समालखा में नैस्ले कंपनी के बाहर खड़े ट्रक से दो बेटरी चोरी की। थाना समालखा में मुकेश पुत्र श्याम सुंदर निवासी बसेडा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
7. बीते वर्ष अगस्त माह में समालखा में सराय मौहल्ला में घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा से बैटरी चोरी की। थाना समालखा में गौरव पुत्र सुभाष निवासी सराय मौहल्ला समालखा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
8. बीते वर्ष अगस्त माह में जीटी रोड पर रिलायंस पंप के पास खड़े ट्रक से बैटरी चोरी की। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में देशराज पुत्र संतराम निवासी मनीखेड़ा संबल यूपी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
9. बीते वर्ष अगस्त माह में इदगाह रोड पर गौरी शंकर मंदिर के पास खड़ी कार से बेटरी चोरी की। थाना माडल टाउन में जंगशेर पुत्र मांगेराम निवासी इदगाह कालोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
10. बीते वर्ष  सितम्बर माह में सामलखा वार्ड नंबर 7 में घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा से 4 बेटरी चोरी की। थाना समालखा में नरेश पुत्र मेगन निवासी वार्ड 7 समालखा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
11. बीते वर्ष सितम्बर माह में देशराज कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा से बेटरी चोरी की। थाना तहसील कैंप में अजय पुत्र ब्रजलाल निवासी देशराज कालोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
12. बीते वर्ष सितम्बर माह में गांव महावटी में मंदिर से गैस सिलेंडर व बैटरी चोरी की। थाना समालखा में मोनू निवासी महावटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
13. बीते वर्ष सितम्बर माह में नूरवाला में घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा से बैटरी चोरी की। थाना तहसील कैंप में रिंकू पुत्र कश्मीरी लाल निवासी नूरवाला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
14. बीते वर्ष अक्तूबर माह में मुखीजा कॉलोनी में जियो कंपनी के टावर से तीन बैटरी चोरी की। थाना माडल टाउन में सुनील पुत्र दौलत राम निवासी जाटल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
15. बीते वर्ष अक्तूर माह में देशरात कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी दो ई रिक्शा से 8 बैटरी चोरी की। थाना तहसील कैंप में रमेश पुत्र तेलू राम निवासी देशराज कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
16. बीते वर्ष अक्तूबर माह में रिफाइनरी रोड पर स्थित ढाबे पर खड़ी गाड़ी से बैटरी चोरी की। थाना सदर में सतपाल पुत्र प्रताप निवाली बल्ला करनाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
17. बीते वर्ष अक्तूबर माह में सेक्टर-25 में रॉयल होटल के बाहर रखे जनरेटर से दो बैटरी चोरी की। थाना चांदनी बाग में संजीव पुत्र चंदगी राम निवासी भगत सिंह एन्क्लेव की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
18. बीते वर्ष नवम्बर माह में जाटल रोड नहर बाइपास पर गेस्ट हाउस के सामने खड़े ऑटो से बेटरी चोरी की। थाना माडल टाउन में प्रवीन पुत्र धर्मसिंह निवासी सौंदापुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
19. बीते वर्ष दिसम्बर माह में गांव कवि में फार्म हाउस पर खड़ी दो कम्बाइन से चार बैटरी चोरी की। थाना मतलौडा में अनिल पुत्र रवि निवासी कवि की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।