Aaj Samaj (आज समाज),Four Accused Arrested With Illegal Liquor,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने मंगलवार को अलग अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध शराब सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 53 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक पुलिस टीम को मंगलवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की हरिनगर में एक युवक प्लास्टिक कट्टे में अवैध शराब छुपाकर बेच रहा है। युवक गंगा राम कॉलोनी की तरफ आएगा। पुलिस टीम ने गंगाराम कॉलोनी में नाकाबंदी कर युवक को 4 बोतल, 11 अध्धे व 18 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रणजीत पुत्र सुरेंद्र निवासी बिल्लू कॉलोनी के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार थाना सदर पुलिस टीम ने गांव रजापुर रोड पर टीना फैक्टरी के नजदीक नाकाबंदी कर स्पलेंडर बाइक सवार पवन पुत्र टेकचंद व राजकुमार पुत्र रामचंद्र निवासी रजापुर को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 24 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद गई।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि इसी प्रकार थाना इसराना पुलिस की टीम ने गांव डाहर घर में अवैध रूप से शराब बेच रहे राजेंद्र पुत्र मामन सिंह निवासी डाहर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 44 पव्वे व 8 अध्धे अवैध देसी शराब बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी, जूआ सट्टा खाइवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Pakistan Upset: आतंकियों के लगातार मारे जाने से पाकिस्तान परेशान, आईएसआई ने आतंकी संगठनों से की मुलाकात
- Kerala News: लिव-इन पार्टनर से अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करवाने के दोष में महिला को 40 साल छह महीने की जेल
- Silkyara Tunnel Workers To PM Modi: आप तो दूसरे देशों से लोगों को निकालकर ले आते हैं, हम तो अपने घर में थे