गुरदासपुर: 59.30 ग्राम हेरोइन और कार के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

0
356
गगन बावा, गुरदासपुर:
जिला पुलिस ने विभिन्न कार्रवाईयों में भारी मात्रा में हेरोइन और कार के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल ब्रांच के एएसआई सतपाल पुलिस पार्टी के साथ कलानौर रोड पर नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान गुरदासपुर की तरफ से आई कार नंबर पीबी-08-बीवाई-6161 को संदेह के आधार पर रोका गया। कार सवार आरोपी मुखविंदर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी मियां कोट, अमनदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी बब्बरी के पास नशीला पदार्थ होने का संदेह थे। थाना सदर से पहुंचे जांच अधिकारी एसआई हरमेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों और कार की तलाशी ली तो डेश बोर्ड से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसी तरह से सीआईए स्टाफ के एएसआई रविंदर कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान बाइपास घरोटा मोड़ से आरोपी रमन कुमार पुत्र हेमराज निवासी डीडा सांसियां को संदेह के आधार पर काबू किया। थाना दीनानगर से पहुंचे जांच अधिकारी एसआई धर्मजीत ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी के हाथ में पकड़े प्लास्टिक के लिफाफे को चैक किया तो 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
उधर, थाना भैणी मियां खां पुलिस के एचसी गुरपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ राधा स्वामी सत्संग घर मोड़ से आरोपी रणजोध सिंह उर्फ जोधा पुत्र परमजीत सिंह निवासी डल्ला को काबू किया। जांच अधिकारी एसआई सतनाम सिंह ने मौके पर पहुंचकर आरोपी से बरामद लिफाफा चैक किया तो उसमें से 9.30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।