तीस मार्च को सोनी धर्मशाला का शिलान्यास करेंगे दुष्यंत चौटाला , लक्खीराम सोनी: Foundation stone Of Sony Dharamshala

0
370
Foundation stone Of Sony Dharamshala
Foundation stone Of Sony Dharamshala

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Foundation stone Of Sony Dharamshala: महेंद्रगढ़ शहर में सोनी समाज अपनी एक धर्मशाला बनाने जा रहा है जिसका शिलान्यास हरियाणा के उपमुख्यंत्री दुष्यंत चौटाला व पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्णकार संघ महेंद्रगढ़ के प्रधान लक्खीराम सोनी करेंगे। इस विषय में जानकारी देते हुए लक्खीराम सोनी ने बताया कि यह सोनी धर्मशाला नारनौल-दादरी रोड पर जांगिड़ धर्मशाला के नजदीक बनाई जाएगी ।

Read Also:  शरीर में खून की कमी नहीं होने देंगी ये 6 चीजें, आज से ही खाना शुरू कर दें ये सुपरफूड: Health Tips

इस अवसर पर देश भर के प्रबुद्ध स्वर्णकार लोग उपस्थित होंगे (Sony Dharamshala)

इस समारोह में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के प्रधान बहादुर सिंह वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सज्जन लावट, हरियाणा स्वर्णकार संघ के प्रधान जोगेंद्र रोहतक, कार्यकारी अध्यक्ष जयपाल लांबा, महासचिव राजकुमार महम, सर्राफा कारोबारी बी.एम. सुल्तानिया दिल्ली, सीएम विंडो के सलाहकार रवि फरीदाबाद, बबलू भामा फतेहाबाद, मनमोहन चंडीगढ़, भिवानी भाजपा के जिला प्रधान शंकरलाल धूप्पड़, शिलवंत रोहतक, संजय सोनी भिवानी, विनोद छपारिया भिवानी आदि विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर हरियाणा व देश भर के प्रबुद्ध स्वर्णकार समाज के लोग उपस्थित होंगे।

Read Also: पैरा स्विमिंग कमेटी ऑफ इण्डिया एवं नारायण सेवा संस्थान का आयोजन: 21st Para Swimming Championship

Read Also: हरिद्वार में राज्य स्तरीय आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं हकेवि के विद्यार्थी HKV Students State Level Event In Haridwar

Connect With Us : Twitter