Aaj Samaj (आज समाज),Brahma Kumari Divine University, पानीपत : बापौली गांव में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग केन्द्र बापौली द्वारा करीब 800 गज में नए राजयोग भवन का शिलान्यास किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञान मान सरोवर से बीके भारत भूषण ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जबकि पानीपत केन्द्र प्रभारी बीके सुनीता ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बापौली केन्द्र इंचार्ज बीके ललिता ने की।

 

 

Brahma Kumari Divine University

 

 

 

हमें हमेशा बुरी सोच को बदलना चाहिए

इस दौरान उन्होने उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने शशिकांत कौशिक के चाचा सुशील कौशिक व बापौली सरपंच प्रतिनिधी व बापौली भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवकुमार रावल के साथ नए भवन का शिलान्यास किया। बीके भारत भूषण ने कहा कि हमें हमेशा बुरी सोच को बदलना चाहिए और मानव भलाई के लिए कार्य करने चाहिए। बीके सुनीता ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए और बुराईयों को जड़ से खत्म कर अच्छे समाज की स्थापना करनी चाहिए। बीके ललिता ने कहा कि राज योग केन्द्र का निर्माण पूरा होने के बाद हर रोज केन्द्र में राज योग कराया जाएगा।

 

यह भी पढ़े  : Benefits of Garlic Tea : गुणों से भरपूर होती है लहसुन की चाय, ऐसे पीने से मिलते है कई फायदे

यह भी पढ़े  : Sub Health Center : उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में ग्रामीणों को करवाया गया योगाभ्यास

Connect With Us: Twitter Facebook