ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र का शिलान्यास

0
268
Foundation stone of Brahma Kumaris Seva Kendra
Foundation stone of Brahma Kumaris Seva Kendra
Aaj Samaj (आज समाज),Foundation stone of Brahma Kumaris Seva Kendra,पानीपत : आज ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा सेक्टर 12 में एक नए भवन का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू से राजयोगिनी बीके रुक्मणी बहन, पानीपत सर्कल इंचार्ज राजयोगिनी सरला बहन, जीआरसी निदेशक बीके भारत भूषण, बीके सुनीता बहन और बीके स्नेह बहन के अलावा स्थानीय सेवा केंद्रों की सभी वरिष्ठ बहनें उपस्थित रही। कार्यक्रम में राजयोगिनी रुक्मणी बहन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में इस सेवा केंद्र द्वारा अनेकानेक लोगों का जीवन सुखमय बनेगा।

 

Foundation stone of Brahma Kumaris Seva Kendra
Foundation stone of Brahma Kumaris Seva Kendra

राजयोग मेडिटेशन का निशुल्क अभ्यास कराया जाएगा

यहां निरंतर राजयोग मेडिटेशन का निशुल्क अभ्यास कराया जाएगा। ब्रह्माकुमार भारत भूषण ने कहा की राजयोग एक ऐसी सहज विधि है जिसके द्वारा आज के भागदौड़ भरे जीवन में कोई भी मनुष्य बड़ी सरलता से शांति का अनुभव कर सकता है। बीके सुनीता बहन ने कहा कि श्रीमद भगवद गीता का ज्ञान सर्वोपरि है। लेकिन केवल गीता में वर्णित ज्ञान के गीत गाते नहीं रहना, बल्कि गीता ज्ञान को अपने जीवन में धारण करना है। कार्यक्रम में राजयोगिनी सरला बहन ने सभा को राजयोग के अभ्यास द्वारा गहन शांति की अनुभूति कराई। कार्यक्रम का संचालन बीके ज्योति बहन ने किया। कार्यक्रम के पश्चात वरिष्ठ ब्रह्माकुमारी रुक्मणी बहन, बीके भारत भूषण व बीके सरला बहन सहित सभी ब्रम्हाकुमारी बहनों ने भूमि पूजन किया और अपने हाथों से नींव की ईंट रखी।