आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Foundation stone of Assandh road construction work: सोमवार को करनाल सांसद संजय भाटिया और पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने असंध रोड नाके के पास शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक असंध रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। आपको बता दें कि असंध रोड के निर्माण का कार्य लम्बे समय से अटका हुआ था जिससे राहगीरों एवं रोड किनारे दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब जल्द ही इस राह पर चलने वाले राहगीरों एवं दुकानदारों को बड़ी राहत मिलने वाली है। Foundation stone of Assandh road construction work
सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने की उम्मीद
इस मार्ग की लम्बाई लगभग 3 किलोमीटर है। अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लम्बे समय से इस कार्य में बाधा आ रही थी। सड़क का निर्माण कार्य कुछ कारणों से बाधित रहा किन्तु अब सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण होगा। तत्पश्चात विधायक विज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सड़क के दोनों तरफ सीवरेज पाइप डालने के कार्य के चलते देरी हुई है। अब यह काम पूरा हो चुका है और अगले महीने के अंत तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है। Foundation stone of Assandh road construction work
हरियाणा सरकार प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध
उन्होंने शहर की इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध है एवं मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में सड़कों का जाल बिछ रहा है जो कि प्रदेश के विकास को नई गति दे रहा है। अवसर पर उपायुक्त सुशील सारवान, पार्षद अश्वनी धींगडा, मंडल अध्यक्ष दिवाकर मेहता, योगेश डावर, वीरेंद्र तनेजा, सोनिया गाबा, जितेन्द्र रोड़ एवं अन्य सम्मानित जन मौजूद रहे। Foundation stone of Assandh road construction work