Aaj Samaj (आज समाज),Dr. Bhimrao Ambedkar Bhavan,पानीपत : जिला के गांव सिवाह में नए बस अड्डे के निकट बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर भवन के आधारशिला समारोह का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि आर्य बाल भारती स्कूल के प्रधान रणदीप आर्य रहे विशिष्ट अतिथि डाक्टर भीमराव अम्बेडकर समिति सिवाह के प्रधान उमेद सिंह रहे। जबकि अध्यक्षता सरपंच सुनीता कादियान ने की और सभी गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में पूरे वैदिक विधि विधान के साथ यह आधारशिला रखी गई। इस अवसर गांव की सरपंच सुनीता कादियान ने बताया कि इस भवन के निर्माण पर लगभग 20 लाख रुपए की लागत आएगी और सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

केंद्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान दे रही है

उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। ग्राम सिवाह में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर भवन निर्माण के अलावा ग्राम सिवाह के मुख्य स्वागत द्वार का आधुनिकीकरण, धानक चौपाल का आधुनिकीकरण करवाया जाएगा, गांव सिवाह के शमशान घाट का बनवाया जाएगा और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी अनेक विकास कार्य कराया जाएगा तथा गांव की सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए नया मास्टर प्लान लागू किया जाएगा। इन सभी कार्यों के पूरा होने पर गांव सिवाह को मॉडल विलेज घोषित कर दिया जाएगा। समारोह को प्रधान रणदीप आर्य डॉक्टर अंबेडकर भवन समिति के प्रधान उमेद सिंह नंबरदार जयदीप आर्य, मास्टर सुभाष कादियान और कपील कादियान ने भी समारोह को सम्बोधित किया।