NUH NEWS : फाउंडेशन ने दिए राजकीय स्कूल के बच्चों को 100 पौधे गोद : कुसुम मलिक

0
178

नूंह न्यूज (आज समाज) नरेश मैहंदीरत्ता : तावडू के निकटवर्ती गांव छपेडा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के आह्वान पर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व विभागों के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके चलते विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पौधा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन गुर्जेमल मेमोरियल फाउंडेशन के सहयोग से किया गया तथा फाउंडेशन की ओर से राजकीय स्कूल के बच्चों को 100 पौधे गोद भी दिए गए। फाउंडेशन की ओर से इन 100 पौधों के लिए बच्चों को पेंशन व प्रशंसा-पत्र वितरित किए जाएंगे। पेंशन की राशि आगामी 5 वर्षों तक बच्चों को दी जाएगी ताकि वह पेड़ों का रखरखाव व उनका पालन पोषण अच्छी प्रकार से कर सकें।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों व स्कूल स्टाफ के साथ स्कूल परिसर में पौधारोपण किया तथा बच्चों को पर्यावरण व पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व के संबंध में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे बच्चों द्वारा स्कूल प्रांगण में लगाए गए। इस अवसर एफएलएन कार्डिनेटर कुसुम मलिक ने पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में वृक्षों के महत्व पर जोर दिया और विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य यह भी था कि स्कूल के विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता को बढ़ावा दिया जाए।

स्कूल में पौधा रोपण करती कुसुम मलिक।
————————————————