सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी का स्थापना दिवस समरोह 12 मार्च को

0
172
Foundation Day of Senior Citizen Welfare Society
Foundation Day of Senior Citizen Welfare Society

मनोज वर्मा,कैथल:
सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी कैथल की कार्यकारिणी की बैठक प्रधान नरेंद्र निझावन एवं चीफ़ पैट्रन महेश दुआ की अध्यक्षता में मदन लाल ढींगरा स्मारक के प्रांगण में आयोजित की गई।

12 मार्च रविवार प्रात: 10 बजे श्री गीता भवन मंदिर में स्थापना दिवस

महासचिव धन सचदेवा ने स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां की जानकारी दी व प्रधान नरेंद्र निझावन ने बताया कि 12 मार्च रविवार प्रात: ठीक 10 बजे श्री गीता भवन मंदिर में सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इस समारोह में समाज सेवी कमल आहूजा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा इसके साथ साथ सीनियर सिटीजन कॉउसिल हरियाणा की त्रैमासिक बैठक भी गीता भवन में आयोजित की गई है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी ओर बढ़ गई है। उन्होंने कार्यकारिणी सदस्यों को समारोह को अनुशासित ढंग से सफल बनाने हेतु जिम्मेदारी सौंपी।

इस अवसर पर वी.के चावला, इन्द्रजीत सरदाना, श्याम खेड़ा, तुलसी दास सचदेवा, टी.सी बरेजा, ज्ञान कुमार,कृष्ण मिगलानी, सोम प्रकाश गोयल, डॉ जैली राम बंसल, ओम प्रकाश दुआ, सुभाष चावला, तीर्थ राम चावला, भूषण दुआ, राजपाल गुलाटी, ईश्वर शर्मा, अमरनाथ कुमार, जितेन्द्र बंसल ने अपने सुझाव दिए।

यह भी पढ़ें : हकेवि समकुलपति प्रो. सुषमा यादव को मिला महिला सशक्तिकरण सम्मान

यह भी पढ़ें :मोदी सरकार ईडी और सीबीआई का कर रही है दुरुपयोग : कुलदीप शर्मा

यह भी पढ़ें :Chocolate Brownies: बच्चो के लिए बनाए चौकलेट ब्राउनी

Connect With Us: Twitter Facebook