Aaj Samaj (आज समाज), Foundation Day of Needy Help Group,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: सामाजिक संस्था नेकी की दीवार नीडी हेल्प ग्रुप के स्थापना दिवस अवसर पर रोटरी क्लब नारनौल सिटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को जैन मांगलिक भवन में किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि राव सुखविंदर सिंह थे व अध्यक्षता राकेश यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी राजकुमार यादव राता वाले, प्रवीण संघी, विपिन शर्मा, गिरीश खेड़ा, सुधीर कुमार एडवोकेट, राघव चौधरी और नरेश पटीकरा उपस्थित रहे। शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
मुख्य अतिथि राव सुखविंदर सिंह ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा अन्य कोई दान नहीं है, क्योंकि अपने जिस्म से रक्त निकालकर किसी अन्य अनजान के लिए इस बेशकीमती रक्त को दान करना सबसे बड़ा धर्म है। कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि रक्त किसी फैक्ट्री या कारखाने में नहीं बनाया जा सकता और जरूरत पड़ने पर एक इंसान का रक्त दूसरे इंसान के काम आकर किसी का जीवन बचाता है। उनके अलावा एडवोकेट विपिन चौधरी, एडवोकेट मनदीप सिंह, प्रदीप कुमार एडीओ विशेष रूप से उपस्थित रहे। नेकी की दीवार हेल्प ग्रुप के संस्थापक मनीष गोगिया एवम रोटरी क्लब प्रधान नरेश गोगिया ने दोनो संस्थाओं का एवं अतिथिगणों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : RPS Olympiad के दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल है रीब्लाना किड्स का हुजूम
यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित