Foundation Day of Navyug High School नवयुग हाई स्कूल का स्थापना दिवस मनाया

0
576
Foundation Day of Navyug High School

Foundation Day of Navyug High School

ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
आज समाज डिजिटल, रोहतक
नेहरू कॉलोनी स्थित नवयुग हाई स्कूल का स्थापना दिवस आज बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन-यज्ञ के साथ की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। जिला स्तर पर ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम आने पर शुभम को साईकिल भेंट कर सम्मानित किया गया और साधना को भी इन्टर स्कूल ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम आने पर स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।

Foundation Day of Navyug High School

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ऋषिराज निनानिया ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सभी अध्यापकों और माता-पिता को उनके सहयोग व स्नेह के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने आशा जताई कि संस्था को अभिभावकों का साथ और सहयोग ऐसे ही मिलता रहे।

Foundation Day of Navyug High School

इस अवसर पर नवयुग स्कूल के संस्थापक दयानन्द निनानिया, सोना देवी, सुरेश, सचिव एडवोकेट विजयपाल निनानिया, सुनीता, नरेश राजपूत, ओमप्रकाश निनानिया, फूलकुंवार, सुनील बागड़ी, सुरेश राजपूत, विक्रांत, यक्ष, गिरीश, ध्रुव, मुख्याध्यापक करतार सिंह नेहरा, अध्यापकगण मंजू कलकल, अनुपमा, मनीषा शर्मा, गीता, प्रीति, राजरानी, रेशमा, कंचन, सरिता, ब्रह्मजीत, सुमन, पिंकी, मंजू, आशा, पूनम, सुनिधि, सुमन, सिम्मी नारंग, ललिता, मोनिका, भावना, सोनिया, जोगेंद्र, संजय, नवीन, कमलकान्त, विनोद आदि मौज़ूद रहे।

Foundation Day of Navyug High School

Read Also : Statement of Ranjit Singh Chautala जल्द ही हरियाणा की जेल से बनी सस्ती व स्वादिष्ट मिठाई खाने को मिलेगी : रणजीत सिंह चौटाला

Connect With Us : Twitter Facebook