Foundation Day of Congress Party : कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस पर सांसद मनीष तिवारी बोले कांग्रेस की विचारधारा में देश सुरक्षित

0
186
कांग्रेस की स्थापना दिवस पर में विचार रखते हुए सांसद मनीष तिवारी
कांग्रेस की स्थापना दिवस पर में विचार रखते हुए सांसद मनीष तिवारी

Aaj Samaj (आज समाज), Foundation Day of Congress Party, नवांशहर l प्रो. जगदीश
श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से सांसद मनीष तिवारी बंगा में आयोजित कांग्रेस पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल के देश कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से सुरक्षित है उन्होंने कहा कि कांग्रेस 139 साल पुरानी राजनीतिक पार्टी है देश ने मजदूर से लेकर बड़े कारखानेदार तक का हक सुरक्षित रखा देश को विकसित किया रेलवे से लेकर आईआईटी का विकास किया l

देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू तथा देश के युवा श्रेष्ठ प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ग्रामीण विकास को अपना मुद्दा बनाया जिसके तहत गरीबों का गरीबी से निकलने का काम किया l उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मनरेगा योजना का आगाज किया गया जो आज भी ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों तथा खेत मजदूर को रोजगार परदान करवा रही हैl उन्होंने कहा कि गरीबों को राशन देने की योजना भी कांग्रेस सरकार की देन है l उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा सभी धर्म का सम्मान करती है मगर हालात अब बिल्कुल विपरीत है l

इस मौके पर बंगा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रधान प्रिंसिपल कलवरुण सिंह थाडिया, बलाचौर विधानसभा कोऑर्डिनेटर कमलजीत सिंह बंगा, डॉक्टर हरप्रीत सिंह केंथ बंगा,राजेंद्र शर्मा,सतवीर सिंह,मनजिंदर मोहन, हरीश सद्दी, पर्षद कीमती सद्दी, पालो बैंस, तलविंदर कौर, रणजीत सिंह राणा मौजुद रहे l

यह भी पढ़ें  : Mukhyamantri Antyodaya Parivar उत्थान योजना के आवेदकों को चार व पांच को कागजात जमा कराने का मौका