Foundation Day Celebration Of Dr. M.K.K School : नव युग निर्माण संदेश के साथ धूमधाम से मनाया गया डॉ. एम.के.के  स्कूल का स्थापना दिवस समारोह

0
148
Foundation Day Celebration Of Dr. M.K.K School
Foundation Day Celebration Of Dr. M.K.K School
Aaj Samaj (आज समाज),Foundation Day Celebration Of Dr. M.K.K School, पानीपत : डॉ .एम.के.के आर्य मॉडल स्कूल में दिनांक सोमवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर की अध्यक्षता में विद्यालय का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान संजीव कपूर ,उपप्रबंधक रितु कपूर, प्रबंधक कमेटी के सदस्य, प्रणव कपूर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, विद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह, विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी दीपक गिरधर, जसबीर कुमार, अध्यापकगण व छात्र-छात्राएँ और अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ यज्ञ हवन से हुआ। हवन की प्रज्वलित अग्नि व सामग्री ने वातावरण को पावन बना दिया ‘ओम’ की ध्वनि से विद्यालय का संपूर्ण प्रांगण गुंजायमान हो गया। हवन यज्ञ के मुख्य यजमान विद्यालय के चेयरमैन संजीव कपूर उपप्रधान रितु कपूर व ज्योति कपूर, प्रणव कपूर, थे। इस हवन यज्ञ में यजमान पक्ष ने उपस्थित सर्व जनों के परिवार के सुख, स्वास्थ्य, आयु, ऐश्वर्य की संपन्नता की कामना की गई। हवन के पश्चात प्रधानाचार्य ने विद्यालय के प्रधान संजीव कपूर, प्रबंधक कमेटी के प्रत्येक सदस्य तथा अन्य गणमान्य जनों का  स्वागत किया।

 

 

Foundation Day Celebration Of Dr. M.K.K School
Foundation Day Celebration Of Dr. M.K.K School

विद्यार्थियों द्वारा श्रद्धांजलि गीत गाया गया

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा महाराज कृष्ण कपूर के चरणों में है सौ- सौ बार नमन’ श्रद्धांजलि गीत गाया। विद्यालय की हेड गर्ल प्रेक्षा ने अपने भाषण द्वारा विद्यालय के संस्थापक डॉ महाराज कृष्ण कपूर के व्यक्तित्व उनके संदेश एवं शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में उनके योगदान की विस्तृत जानकारी दी उसने बताया कि डॉ. रायबहादुर महाराज कृष्ण कपूर का जन्म पंजाब के हाफिज़ाबाद में एक संपन्न व शिक्षित परिवार में हुआ, जो कि अब पाकिस्तान में हैं। 1901 में लाहौर मेडिकल कॉलेज से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंग्लैंड गए। अप्रतिम प्रतिभा के बल पर पंजाब के प्रसिद्ध चिकित्सकों में अपनी जगह बनाई। वह पंजाब के प्रमुख चिकित्सकों में उनकी गणना की जाती है साथ ही भारत के मेडिकल काउंसिल के सदस्य व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के सदस्य रहे। उन्होंने भारतीय संस्कृति को विशेष महत्व दिया। उन्हें अंग्रेजी सरकार द्वारा रायबहादुर के किताब से सुशोभित किया गया।

 

Foundation Day Celebration Of Dr. M.K.K School
Foundation Day Celebration Of Dr. M.K.K School

विद्यालय कृष्ण के योगदान को सदा याद करता रहेगा

डॉ .एम.के.के आर्य मॉडल स्कूल को विकसित करने में उन्होंने महान भूमिका निभाई है। विद्यालय कृष्ण के योगदान को सदा सर्वदा याद करता रहेगा। इस विद्यालय में बच्चों का चौमुखी विकास होता है। विद्यालय के छात्रों ने न केवल अपने देश में बल्कि विदेशों में भी इसका नाम रोशन किया है। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। स्वामी दयानंद की जीवनी आर्य समाज के उद्देश्य पर एक नृत्य नाटिका  बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। इसमें बताया गया है कि भारत की ऐसी महान विभूति के जीवन से अवगत कराने वाले हैं जिनकी तार्किकता, वैचारिक शक्ति और गूढ़ ज्ञान द्वारा एक आदर्श समाज की स्थापना की। स्वामी दयानन्द सरस्वती जी एक महान देशभक्त एवं मार्गदर्शक थे, जिन्होंने अपने कार्यो से समाज को नयी दिशा दिखाई थी। महात्मा गांधी जैसे कई वीर पुरुष स्वामी दयानन्द सरस्वती के विचारों से प्रभावित थे।

 

Foundation Day Celebration Of Dr. M.K.K School
Foundation Day Celebration Of Dr. M.K.K School

प्रधान संजीव कपूर ने छात्रों की अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना

उन्होंने जीवन भर वेदों और उपनिषदों का पाठ किया और संसार के लोगों को उस ज्ञान से लाभान्वित किया साथ ही बच्चों ने ‘ घर -घर अलख जगायेंगे हम बदलेंगे जमाना ‘ पर गीत गाकर नवयुग का आह्वान किया। विद्यालय के प्रधान संजीव कपूर द्वारा विद्यालय के छात्रों को अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना की गई। विद्यालय प्रधान संजीव कपूर ने कार्यक्रमों की प्रशंसा की और कहा कि वास्तव में शिक्षा जीवन का आधार है। बच्चे देश का भविष्य होते हैं। उनको शिक्षित कर ही समाज और देश के विकास के बारे में सोचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां बच्चों को पठन-पाठन के साथ-साथ अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। सभी विद्यार्थी अनुशासन में रहते हुए परिश्रमी बने, देश समाज और मानवता के हित के लिए कार्य करें यही उनका सपना है। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का आभार प्रकट किया व अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों एवं विद्यालय के सुनहरे भविष्य की कामना की।

 

Foundation Day Celebration Of Dr. M.K.K School
Foundation Day Celebration Of Dr. M.K.K School