नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

Foundation Day celebrated in Shri Vishnu Mandir: विष्णु कॉलोनी स्थित श्री विष्णु मन्दिर का 40वां स्थापना दिवस बुधवार को भव्य तरीके से मनाया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा हवन-पूजन करते हुए मंगलकामना की गई। विष्णु मन्दिर के पुजारी शंकर लाल के मार्गदर्शन में विष्णु भगवान लक्ष्मी माता की प्रतिमा को जरीदार गोटै वाली नयी पौशाक पहनायी गयी। सोलह तरह से पूजन करने के बाद विधि-विधान से यज्ञ हुआ। विष्णु भगवान मंदिर कमेटी के प्रधान मनोहर लाल झूकिया ने बताया कि श्री विष्णु मन्दिर का स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष भव्य तरीके से मनाया जाता है।

विष्णु भगवान, लक्ष्मी माता की कृपा सभी भक्तों पर Foundation Day celebrated in Shri Vishnu Mandir

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य पूजा-अर्चना व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि विष्णु भगवान, लक्ष्मी माता की कृपा सभी भक्तों पर होती है। जो भी भक्त श्रद्धा के साथ इस मन्दिर में पूजा-अर्चना करता है उनकी मनोकामना अवश्य ही पूरी होती हैं। इस अवसर में अन्त में प्रसाद वितरण किया गया । शंकर लाल ने मन्दिर की रूपरेखा की चर्चा करते हुए बताया कि 40 वर्ष पूर्व इस मन्दिर का निर्माण श्री श्री 1008 श्री हरिनाथ जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं अन्य साधु-सन्तों की उपस्थित में करवाया गया था।

यह लोग रहे उपस्थित Foundation Day celebrated in Shri Vishnu Mandir

भगवान विष्णु के इस मन्दिर में महेंद्रगढ़ नगर तथा आपपास के निवासी व गांवों के भक्तगण अपनी मनोतियां मांगतें हैं और बड़े श्रद्धा एवं विश्वास के साथ उनकी इच्छाओं की पूर्ति पर आवागमन लगा रहता है। इस पावन अवसर पर भास्कर, मोनिका, मयंक, खुशबू, हर्षित व सोनिया यजमान के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर लक्ष्मीनारयण कौशिक, एडवोकेट सतबीर सिंह, रामानंद शर्मा, प्रवीण कुमार, मुकेश शर्मा, नगरपालिका पूर्व प्रधान शकुंतला मित्तल, उर्मिला देवी, सुशीला शर्मा, शशि बाला यादव, सुमन गर्ग, बिमला देवी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।