आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Foundation Day celebrated in MD School: वार्ड -9 स्थित स्थानीय एमडी पब्लिक स्कूल की स्थापना के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्कूल मे हवन का आयोजन किया गया। स्कूल चेयरपर्सन कुसुम धीमान द्वारा हवन की पवित्र अग्नि में आहुतियाँ डाली व स्कूल की उन्नति के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर धीमान द्वारा हवन में उपस्थित विद्यार्थियों व अध्यापकों को फाउंडेशन डे की बधाई दी। 12 अप्रैल 2002 में विद्यालय ने अपना सफर शुरू किया था। सफर में आने वाली अनेक बाधाओ को पार करते हुए आज विद्यालय उन्नति के पथ पर अग्रसर है। Foundation Day celebrated in MD School

 

Foundation Day celebrated in MD School

सर्वांगीण विकास की ओर भी पर्याप्त ध्यान दिया जाता हैं

उन्नति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए विद्यालय अध्यापकों के सहयोग के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की ओर भी पर्याप्त ध्यान दिया जाता हैं। स्थापना दिवस पर आयोजित किये गए हवन के अवसर पर श्री सनातन धर्म महाबीर दल के सरंक्षक श्री रामलाल जुनेजा, प्रधान हेमन्त लखिना सहित अन्य सदस्य कैलाश नारंग, जगदीश लाल, अशोक चुघ, चन्दर प्रकाश, हंसराज, तुलसी दास इत्यादी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन अनिता खुराना, ज्योति ग्रोवर, भावना, लीना, वनीता, नयन, जोहनी शर्मा इत्यादि के सहयोग से किया गया। Foundation Day celebrated in MD School