स्थापना दिवस की ऐतिहासिक रैली में थानेसर हलका से हजारों लोग करेंगे शिरकत:सुधा : Foundation Day

0
317
Foundation Day
Foundation Day

कुरुक्षेत्र, इशिका ठाकुर:
Foundation Day: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 6 अप्रैल को पिहोवा में होगी विशाल जनसभा, विधायक सुभाष सुधा ने थानेसर हल्के के ग्रामीण क्षेत्र का तूफानी दौरा कर 6 अप्रैल की रैली का निमंत्रण, सैकड़ों वाहनों का काफिला थानेसर हलका से होगा पिहोवा के लिए रवाना, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की लगाई ड्यूटी।

Read Also: मार्च माह में टिकट चेकिंग द्वारा 3.96 करोड़ राजस्व अर्जित, मंडल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: Ticket Checking

थानेसर हलका के लोगों में खासा उत्साह (Foundation Day)

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पिहोवा में 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर होने वाली ऐतिहासिक रैली में थानेसर हलका से हजारों लोग शिरकत करेंगे। इस जनसभा को लेकर थानेसर हलका के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस हल्के के हर गांव और वार्ड में लोगों को स्थापना दिवस की जनसभा का निमंत्रण दिया गया है।

स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal)

विधायक सुभाष सुधा सोमवार देर सायं थानेसर हल्का के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का तूफानी दौरा करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विधायक ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में पिहोवा अनाज मंडी में सुबह 11 बजे भाजपा के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ एक विशाल जनसभा में शिरकत करने के लिए पहुंच रहे है। इस थानेसर हल्का से हर गांव और वार्ड से हजारों लोग पिहोवा में पहुंचेंगे। इस हलका के हर गांव और वार्ड में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई है और इस हल्के में 150 से ज्यादा बसों का पिहोवा जनसभा के लिए इंतजाम किया गया है।

थानेसर हलका को मिल सकती है बड़ी सौगात (Thanesar Halka)

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के लिए पीने के पानी और खाने इत्यादि की व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया है। उनका प्रयास रहेगा कि थोनसर से लेकर पिहोवा अनाज मंडी तक थानेसर हल्के के वाहनों का काफिला ही काफिला नजर आए। इस जनसभा में पिहोवा के साथ-साथ थानेसर को भी बडी सौगात मिल सकती है। इस हलका की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बकायदा एक सूची सौंपी गई है और उन्हें उम्मीद है कि स्थापना दिवस के इस अवसर पर थानेसर हलका को भी बड़ी सौगात मिल सकती है। इस जनसभा को लेकर हर गांव और वार्ड में कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश देखते ही बनता है।

Read Also:  राजनीति की बजाय कानून और व्यवस्था पर ध्यान दे आम आदमी पार्टी: मनीष तिवारी: Aam Aadmi Party

Read Also:  लोगों से राय-मशवरा करने के लिए पूर्व जिला प्रमुख ने 8 अप्रैल को बुलाई बैठक : Bhai Ram Singh

Connect With Us : Twitter Facebook