बाबा बंदा सिंह बहादुर की निडरता व बहादुरी की मिसाल कहीं नहीं मिलती: बावा
दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन ने बाबा बंदा बहादुर घाट पर संगत के सहयोग से मिलाप दिवस मनाया। इससे पहले सुबह सच्चखंड श्री हजूर साहिब नादेड़ में श्री अखंड साहिब के भोग डाले गए। श्री हजूर साहिब के हजूरी रागी भाई किशोर सिंह के रागी जत्थे ने गुरबाणी कीर्तन से संगतों को निहाल किया। कथा वाचक भाई सुखविंदर सिंह ने बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के जीवन व श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साथ 1708 में गोदावरी किनारे पर हुए मिलाप संबधी संगतों को अवगत कराया। सच्चखड़ श्री हजूर साहिब नादेड़ प्रबंधकीय बोर्ड के गुरविंदर सिंह वधवा ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन की सरगर्मियां व पिछले 17 वर्षों से मिलाप दिवस मनाना प्रशंसनीय कार्य है। फाउंडेशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा व संरक्षक मलकीत सिंह दाखा ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की निडरता व बहादुरी की दुनिया भर में मिसाल नहीं मिलती। उनके जीवन से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस अवसर पर गुरविंदर सिंह वधवा, बाबा बलविंदर सिंह जी लंगर साहिब वाले, कथा वाचक भाई सुखविंदर सिंह, युवा नेता अमनजोत सिंह लुधियाना वाले, रतन सिंह दसूहा, इंस्पेक्टर हरबंस सिंह और बीर इंद्र सिंह नांदेड़ को बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की तस्वीर व दौशाला भेंट कर सम्मानित किया गया। बावा ने मनजीत सिंह ठेकेदार,सुशील कुमार शीला,धरमिंदर सिंह यूएसए का समारोह में जलेबियों का लंगर लगाने व योगदान हेतु आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर गुलजिंदर सिंह लोहारा, मनोहर सिंह गिल, मनजीत सिंह लोहारा, दविंदर सिंह चाहल पूर्व प्रधान नगर पालिका साहनेवाल, हरजीत सिंह साहनेवाल, कमलजीत सिंह छंदड़ा, अमरिंदर सिंह जस्सोवाल, मनजीत सिंह ठेकेदार, दविंदर सिंह चाहल, सुशील कुमार शीला, अमनदीप बावा, तरलोजन सिंह बिलासपुर, कैप्टन बलबीर सिंह, भूपिंदर सिंह, धरमिंदर, रणजीत सिंह, गुरनाम सिंह, जगजीत सिंह, साजन मल्हौत्रा, दविंदर लापरां, अशोक कुमार, सोनी, करनवीर सिंह, राजू, बीबी कुलवंत, बीबी गुरचरण कौर, रजनी बावा, पूजा बावा, सवरन कौर, सुरिंदर कौर व गुरमीत कौर आदि उपस्थित थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.