232 बम शैल मिले, बेगना नदी किनारे जंगल में मिला जखीरा Found 232 Bomb Shells

0
522
Found 232 Bomb Shells

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Found 232 Bomb Shells: अंबाला के गांव मंगलौर के साथ लगती बेगना नदी के नजदीक जंगल में 232 पुराने बम शैल का जखीरा मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। थाना प्रभारी शहजादपुर राजेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।

Also Read : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी, प्रदेशव्यापी हड़ताल 80वा दिन Meeting in Mansarovar Park

कट्टों में रखा गया था यह जखीरा (Found 232 Bomb Shells)

Found 232 Bomb Shells

वन विभाग के रखवाले हरकिरत ने शुक्रवार को जंगल में पड़े प्लास्टिक के कट्टों से ढके मोटे-मोटे लोहे के पुराने टुकड़ों को देखा, जिसकी सूचना उसने अपने अधिकारियों को दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उन्हें बम होने का संदेह हुआ। इस पर थाना प्रभारी शहजादपुर राजेश कुमार ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया।

पुराने थैलों के नीचे रखे थे शैल (232 Bomb Shells)

बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। जांच करने पर पहली नजर में यह पुराने जंग लगे हुए बम शैल बताए जा रहे हैं। यह प्लास्टिक के पुराने थैलों के नीचे रखे थे, जिनमें से कुछ बाहर निकल गए थे। बम निरोधक दस्ते ने सावधानी से सभी बम शैल को बाहर निकाला, जिसके बाद इसकी गिनती की गई। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें आज दोपहर बाद वन विभाग के गार्ड से सूचना मिली थी। इसके बाद वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बम की आशंका होने पर उच्चाधिकारियों के साथ-साथ बम निरोधक दस्ते को सूचना दी।

Read Also : गर्भावस्था के दौरान चीनी की जगह खाएं गुड़ जानिए इसके कुछ लाभ Benefits Of Jaggery In Pregnancy

Connect With Us : Twitter Facebook