मनोज वर्मा,कैथल:
गत 1982 में दसवीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र आज उसी विद्यालय के प्रांगण में इकठे हुए और एक दूसरे से मिलकर भावुक भी हो गए। उल्लेखनीय है कि ऐसे लगभग 25 छात्रों को आज मिलना था लेकिन 10 लोग ही पहुंच पाए। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पुरानी यादों को तरोताजा किया। अपने-अपने अध्यापकों के बारे में अपने अनुभव सांझा किए, अपनी कक्षा की शरारतों को याद किया और गीत-संगीत का भी कार्यक्रम आयोजित किया। सभी ने मिलकर कुछ पुराने गीत गाए और 40 वर्ष पूर्व के अपने कमरों को भी याद किया। इस अवसर पर इमली के पेड़ से भी लिपट कर अपनी यादें तरोताजा की गई। उल्लेखनीय है कि इस बैच के बहुत सारे छात्र अब समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी-अपनी सेवाएं दे रहे हैं और कुछ लोग सेवानिवृत्ति के पड़ाव पर भी खड़े हैं। उन्होंने अपने-अपने परिवार व ब‘चों के बारे में भी जानकारियां सांझी की।
इस अवसर पर इस बैच के अन्य लोगों को भी जल्द ही इस मंच पर लाने का वादा किया गया। आज के इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से महेश अहूजा को प्रधान, डॉ प्रद्युम्न भल्ला को महासचिव एवं अनिल शर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी गई। विश्वजीत ने कुछ पुराने फिल्मी गीत और गज़़लें गाकर सब को आनंदित किया। डॉ प्रद्युम्न भल्ला ने की अपनी कुछ कविताएं सुनाईं। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से परमजीत सिंह ने पटियाला, कृष्ण सुनेजा ने कुरुक्षेत्र से शिरकत की। अन्य उपस्थित छात्रों में राजेश मक्कड़, मुकेश वर्मा, प्रद्युम्न भल्ला, विश्वजीत, बिल्लू और अनिल शर्मा प्रमुख रहे। इन सभी साथियों की अगली बैठक चौदह मई को इसी विद्यालय में आयोजित होगी। महेश अहूजा ने कहा की अगली बैठक में लगभग तीस लोग शामिल होंगे और भविष्य में सामाजिक सेवा के कार्य करने वाले भी विचार विमर्श किया जाएगा। डॉ प्रद्युम्न भल्ला ने विशेष रुप से विद्यालय प्राचार्य रविंद्र शर्मा का भी सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें : बैसाखी नई फसल का त्योहार होने के साथ-साथ किसानों के सम्मान का भी पर्व :- डॉ. पवित्रा राव
यह भी पढ़ें : Legally Speaking :भीमा कोरेगांव हिंसा: गौतम नवलखा की जमानत अर्जी खारिज