गुरदासपुर: फार्च्यूनर ने कार और साइकिल को लिया चपेट में, एक की मौत, 3 जख्मी

0
417

गगन बावा, गुरदासपुर:
काहनूवान रोड पर फार्च्यूनर गाड़ी ने जहां दो गाड़ियों को टक्कर मार दी,  वहीं एक साइकिल सवार बुजुर्ग को भी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान जागीर लाल (50) निवासी नवां पिंड झावर के तौर पर हुई है जोकि राज मिस्त्री का काम करता था। आल्टो कार चालक गौरवदीप सिंह निवासी लाधुपुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी गुरजीत कौर और माता गुरदीप कौर के साथ गुरदासपुर मे खरीददारी करने आ रहा था। सड़क पर काम चल रहा था जिसके चलते गाड़ी धीमी थी। काहनूवान रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल के पास पहुंचे तो सामने से आई तेजरफ्तार फार्च्यूनर ने पहले उनके आगे जा रहे एक साइकिल सवार को टक्कर मारी और फिर उनसे टकरा गया। एयर बैग खोलने के कारण उन्हें मामूली चोटें आई। फार्च्यूनर में सवार सभी युवक मौका देखकर भाग निकले।
हादसे के बाद सड़क पर तड़प रहे जख्मी जागीर लाल को दुकानदारों ने पास ही स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे शहर के एक अन्य निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना सिटी प्रभारी डीएसपी सुमीर सिंह मान ने बताया कि फार्च्यूनर चालक की पहचान बिक्रमजीत सिंह पुत्र हरी सिंह के रूप में हुई है। सभी क्षतिग्रस्त गाड़ियों को थाने लाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।