Former vice-president of the Maldives arrived in India by sea route, detained: समुद्री मार्ग से भारत पहुंचे मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति, हिरासत में लिए गए

0
269

नई दिल्ली। मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब समुद्री मार्ग से भारत पहुंचे थे। जिसके बाद तूतीकोरिन के तट के पास केंद्रीय एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं। तूतीकोरिन पोर्ट (तमिलनाडु) प्राधिकरण का कहना है कि उन्होंने मालदीव के पूर्व उप-राष्ट्रपति अहमद अदीब को हिरासत में लिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम इन खबरों की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैँ। हम उनकी सरकार से बात करेंगे।