Former US Defense Minister James Mattis in his autobiography told Pakistan the world’s most dangerous country: पूर्व अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने अपनी आत्मकथा में पाकिस्तान को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक देश

0
222

अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस की आत्मकथा मंगलवार को प्रकाशित हुई जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया। मैटिस अमेरिकी सेना में काफी समय दे चुके हैं और ट्रंप कैबिनेट के पूर्व सदस्य भी रहे हैं।
मैटिस ने लिखा, ‘जिन देशों में मैंने काम किया है, उनमें पाकिस्तान को उसके समाजिक कट्टरपंथ और परमाणु हथियारों की वजह से सबसे ज्यादा खतरनाक मानता हूं। हम परमाणु हथियारों के तेजी से बढ़ते जखीरे को आतंकियों के हाथ में नहीं जाने दे सकते हैं। इसका नतीजा बेहद खतरनाक होगा।’
उन्होंने लिखा, पाकिस्तान का एटमी हथियार जखीरा दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा है और पीएम इमरान की कैबिनेट के सदस्य खुद इन हथियारों को लेकर शेखी बघार रहे हैं। हाल ही में पाक रेल मंत्री शेख रशीद ने कहा था कि हमारे पास 200 ग्राम के हल्के परमाणु बम मौजूद हैं जो सीमित इलाके को अपना निशाना बना सकते हैं। पाक नेताओं पर परोक्ष टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि उसके पाक ऐसे नेता तक नहीं हैं जो अपने भविष्य की चिंता करते हों।
अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों पर मैटिस ने कहा कि दोनों देशों के बीच गहरा मतभेद और अविश्वास रहा है। उन्होंने लिखा, हम पाकिस्तान के साथ अपनी समस्याओं को सुलझा सकते थे लेकिन हमारे बीच मतभेद और अविश्वास बहुत ज्यादा बढ़ चुका था।
उन्होंने ये भी लिखा कि पाकिस्तान का पूरा ध्यान भारत के साथ दुश्मनी में ही लगा है। वह अपनी भू-राजनीति को भारत से शत्रुता के प्रिज्म से ही देखता है और उसी के आधार पर अफगानिस्तान पर अपनी नीति को भी आकार दिया है। पाक सेना काबुल में ऐसी सरकार चाहती है जो वहां भारत के प्रभाव को रोक सके।