लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में पीएफ घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने पूर्व एमडी एपी मिश्रा को हिरासत में लिया गया। हालांकि इस मामले में सरकार ने सीबीआई जांच की मांग की है। डीआइजी हीरालाल के नेतृत्व में ईओडब्ल्यू की टीम मंगलवार को लखनऊ के अलीगंज स्थित आवास से एपी मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। एपी मिश्रा से पुलिस अफसर अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात सख्त तेवर अपनाते हुए यूपी पावर कारपोरेशन की मौजूदा एमडी और सचिव ऊर्जा अपर्णा यू को हटा दिया। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस एम. देवराज को यूपी पावर कारपोरेशन का नया एमडी बनाया गया है। अपर्णा यू के पास यूपी जल विद्युत उत्पादन कारपोरेशन के एमडी का भी चार्ज था। उन्हें इस पद से भी हटा दिया गया है।