अंबाला। विनोद शर्मा के समर्थक राकेश मेहता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व कारोना से पीड़ित है। इसके चलते लोगों को जो परेशानी झेलनी पड़ी वह बहुत दु:खदाई रही। कोरोना ने भारत वर्ष पर बहुत प्रभाव डाला। लोगों की सेहत के साथ-साथ व्यापार को बड़ा भारी नुकसान उठाना पड़ा। अंबाला में जैसे ही लॉकडाउन लगा तो लोगों की दिक्कतें और अधिक बढ़ने लगी। उन्होंने कहा कि जिसके लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा लोगों की सेवा करने के लिए आगे आए। राकेश मेहता ने कहा कि विनोद शर्मा ने अंबाला विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाईज करवाने ओर सेनेटाइजर की बोतले वितरित करने का बीड़ा उठाया। विनोद शर्मा के कट्टर समर्थक राकेश मेहता ने बताया कि अपने समर्थकों को अंबाला विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाईज करवाने का आदेश दिया। जिसे बखूबी निभाया गया। शहर व गांव की एक-एक गली व एक-एक घर को सैनिटाईज करवाया। डॉक्टरों को पीपी किट उपलब्ध करवाई गई। जो चिकित्सक और नर्स सहायक कोविड-19 की देखरेख कर रहे थे उन्हें भी पीपी किट उपलब्ध करवाई गई चाहे वह अस्पताल सरकारी हो अथवा प्राईवेट ताकि लोग इस महामारी से बच सकें। दूसरे चरण में घर-घर में पूरे अंबाला विधान सभा क्षेत्र सैनिटाईजर की बोतलें, मास्क बांटे तथा लोग इस महामारी से बच सकें तो इस कार्य को भी बहुत गम्भीरता पूर्व निभाया गया। जिसे लोगों ने बहुत सराहा। राकेश मेहता ने कहा कि यह कार्य किसी राजनैतिक भावना से नहीं बल्कि सामाजिक भावना से किया गया जिसकी सभी वर्गों ने बहुत सराहना की है। उन्होंने कहा कि हम विनोद शर्मा के आदेशों से लोगों की सेवा में हर वक्त तैयार रहेेंगे व विनोद शर्मा ने जो अपनापन अंबाला के लोगों के प्रति जताया वह हमेशा स्मरणीय रहेगा। राकेश मेहता ने बताया कि हमने जो पीड़ा लोगों के प्र्रति विनोद शर्मा के हृदय में देखी वह हमने महसूस की। विनोद शर्मा ने परिवार की मुखिया की भांति लोगों की सेहत का ध्यान रख रहे थे। समय-समय पर टीम के माध्यम से अंबाला की जनता का हाल चाल पूछते रहे। विनोद शर्मा ने परमपिता परमेश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि लोगों को इस बीमारी से जल्दी निजात मिले और उसी प्रकार मिले जुलें व अपने कारोबार इसी तरह खुशी से कर सकें।