Former Union Minister Pt. Vinod Sharma : 880 लोगों ने उठाया निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप का लाभ

0
303
880 लोगों ने उठाया निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप का लाभ
880 लोगों ने उठाया निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप का लाभ
  • सुबह 10 से 2 बजे तक सैनी भवन में लगाया गया कैंप, पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा व अम्बाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने भी की शिरकत

Aaj Samaj, (आज समाज) ,Former Union Minister Pt. Vinod Sharma, अंबाला : पं. केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से इस बार निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप रविवार (14 मई) को सैनी भवन, नजदीक मंजी साहिब गुरुद्वारा मेें लगाया गया। कैम्प में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टेस्ट निशुल्क किए गए साथ ही आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र भी मौके पर ही बनाए गए। इस अवसर पर अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा व पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा विशेषतौर पर मौजूद रहे और आने वाले लोगों से बातचीत की।

अम्बाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने भी की शिरकत
अम्बाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने भी की शिरकत

कैंप में एम.एम कालेज आफ मैडीकल साइंस एंड रिसर्च अस्पताल, सद्दोपुर अम्बाला शहर से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम अपनी सेवाएं दींं, जिनमें से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अल्पना ने 170 लोगों की आंखों को चैक किया। वहीं, जिन लोगों की आंखों में मोतियाङ्क्षबद पाया गया है उनके लैंस फिलाडेल्फिया (मिशन) अस्पताल से मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डलवाए दिए जाएंगे।  हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. राहुल ने 165 लोगों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को जांचा व उन्हें परामर्श दिया। वहीं सामान्य रोग विशेषज्ञ डा. उत्कर्ष ने 160 लोगों का स्वास्थ्य चैक किया। चमड़ी रोग विशेषज्ञ डा. डिम्पल ने 135 लोगों की स्कीन से संबंधित बीमारियों को चैक किया।

कैंप में 133 लोगों ने अपने रक्त की भी जांच करवाई जिन्हें उनकी रिपोर्ट बहुत जल्द सौंप दी जाएगी। कैंप में 15 लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड व 102 लोगों ने अपने परिवार पहचान पत्र भी मौके पर ही बनवाए।

यह भी पढ़ें : Birthday of MP Kartik Sharma : सांसद कार्तिक शर्मा के जन्म दिवस पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन, बधाई देने वालों का लगा तांता

यह भी पढ़ें : Fraud Case सिंगापुर में दाखिला कराने के नाम पर हड़पे 2.45 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 14 May 2023 : इन लोगों को मिलेगी धन-संपत्ति और वैभव, जानें अपना दैनिक राशिफल

Connect With  Us: Twitter Facebook