प्रवीण वालिया, करनाल:
अगामी एक अक्तूबर को कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी बहन कुमारी शैलजा जाट भवन सेक्टर-12 करनाल में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी।यह जानकारी हल्का असन्ध से विधायक शमशेर सिंह गोगी ने दी। बहन कुमारी शैलजा का सीडब्लूसी मैम्बर बनाने के बाद ज़िला मुख्यालय पर यह उनका पहला कार्यक्रम होगा।
इस मौक़े पर तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे
जिसमें ज़िला भर के कार्यकर्ता बहन शैलजा का स्वागत करेंगे और उनके विचार सुनेंगे। इस मौक़े पर पीसीसी मेम्बर इन्दरजीत गोराया, राजेश चौधरी, ललित बुलाना, कवलजीत प्रिंस, ओम प्रकाश सलूजा, राजबीर चौहान, डा गीता रानी पूर्व विधायक रिसाल सिंह, अरूण पंजाबी, भूपेन्द्र लाठर, सुनील सरपंच नडाना, बिट्टू लाठर, रणधीर अमुपुर सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : ये रहा राजू श्रीवास्तव का करियर
ये भी पढ़ें : जिंदादिल थे राजू, ये थे गजोधर भाइया और दिलचस्प किस्से
ये भी पढ़ें : विद्यार्थी जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढें: डॉ. गुप्ता
ये भी पढ़ें : निफा के 22वें स्थापना दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर
Connect With Us: Twitter Facebook