नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को रेप के मामले में जेल भेजा गया था। अब चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दी। फिलहाल चिन्मयानंद यूपी की शाहजहांपुर जिला जेल में बंद हैं। उन्होंने दो महीने पहले स्वास्थ्य कारणों से कोर्ट से जमानत मांगी थी, याचिका पर लगभग दो माह पहले ही कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। कोर्ट ने सोमवार को इस याचिका पर फैसला सुनाते हुए चिन्मयानंद को जमानत दे दी। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी संजय सिंह की गुरुवार शाम जेल से रिहाई हुई थी। संजय सिंह की जमानत हाईकोर्ट से मंजूर हुई। इसके बाद हाईकोर्ट का आॅर्डर बुधवार शाम कोर्ट पहुंचा था। बता दें कि चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में अब तक सभी आरोपी जेल से रिहा हो चुके हैं। सबसे पहले छात्रा और सचिन की जमानत मंजूर हुई थी। पहले छात्रा की रिहाई हुई, उसके बाद विक्रम ठाकुर और फिर सचिन जेल से रिहा हुआ। सबसे अंत में आरोपी संजय सिंह गुरुवार को जेल से बाहर आया। संजय 25 सिंतबर को गिरफ्तार किया गया था।