Aaj Samaj (आज समाज), Former State Spokesperson Of Congress Party Priyanka Hooda, पानीपत : कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका हुड्डा ने हलका पानीपत ग्रामीण के गांव बराना, गढ़ सरनाई गाँव में जन संपर्क किया। वहाँ पर मौजूद सभी लोगों ने नेत्री प्रियंका हुड्डा का फूलमालाओं से स्वागत किया। लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रियंका हुड्डा ने बताया कि जब से बीजेपी की सरकार सत्ता में आई है तब से कोई विकास प्रदेश में नहीं हुआ है, हालांकि इस सरकार के आने से प्रदेश के लोगों के जीवन का सत्यनाश जरूर हुआ हैं। पहले हरियाणा नंबर एक प्रदेश था, जब से बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार आयी हैं तब से हरियाणा पिछड़ता ही जा रहा हैं। ना तो इस सरकार में कोई सड़क बनी हैं, ना ही कोई हॉस्पिटल, ना ही कोई यूनिवर्सिटी। लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। यह दंगाई सरकार ने हरियाणा का भाईचारा तहस नहस करके रख दिया है।

प्रदेश को फिर से खुशहाल देखना है तो इस बार आप कांग्रेस पार्टी को मौका दे

इनकी अपनी सरकार के मंत्री लोगों की बेटियों से छेड़छाड़ करते है। जब से यह डबल इंजन की सरकार बनी है तब से लोगों की मुश्किलों में डबल इजाफा हुआ है। ना तो इस सरकार ने किसी को रोजगार दिया है ना ही किसी के पास रोजगार रहने दिया है। आम इंसान की जान की कोई कीमत नहीं है आज हरियाणा में क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री यह खुद ही कह चुके है कि वो सबकी रक्षा नहीं कर सकते। हरियाणा जो नंबर एक हुआ करता था, खुशहाली में, रोजगार में, बहु-बेटियों की रक्षा में, आज नंबर एक हो चुका है दंगे में, बेरुजगारी में, और बहु बेटियों से छेड़छाड़ में। अब समय आ गया है कि इस डबल इंजन की भ्रष्टाचारी और दंगाई सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंके और प्रदेश को मिल के फिर से पहले वाला खुशहाल हरियाणा बनाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अगर फिर से खुशहाल देखना है तो इस बार आप कांग्रेस पार्टी को मौका दे। इस अवसर पर उनके साथ मुस्ताक हसन, अनिल चंदौली, रमेश रंगा, प्रेम सरपंच, तेजबीर सिंह नरवाल, सतबीर, कटारिया मौजूद थे।