Aaj Samaj (आज समाज),Former State Spokesperson Of Congress Party Priyanka Hooda, पानीपत : कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका हुड्डा को छत्तीसगढ़ चुनाव में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रचार-प्रसार की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इस पर उन्होंने कहा कि वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, सर्वप्रिय नेता राहुल गांधी और मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत कुमारी शैलजा का दिल से धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका पूरी लगन, निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करूंगी। मुझे कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर पूर्ण विश्वास है और पार्टी का एजेंडा बिल्कुल साफ है कि हर जन को अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और भ्रष्टाचार मुक्त कार्यप्रणाली मिले। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने यह कर दिखाया है, वहां सभी वर्गों को ध्यान में रख कर ही नीतियां बनती है, जिससे सभी लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने नई बुलंदियों को छुआ है और उन्होंने एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपनी यात्रा की शुरुआत की और मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया है। उनके इस सफर से मेरे जैसे कार्यकर्ता बहुत कुछ ग्रहण कर सकते हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook