महिलाओं को खुद मजबूत और सशक्त होना होगा : प्रियंका हुड्डा

0
192
Former state spokesperson of Congress Party Priyanka Hooda
Former state spokesperson of Congress Party Priyanka Hooda
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका हुड्डा ने हल्का पानीपत ग्रामीण के गांव डाहर में लड़कियों के कबड्डी मैच के टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने वहां मौजूद खिलाड़ियों का होंसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने डाहर की स्पोर्ट्स कमेटी की प्रशंशा करते हुए कहा कि डाहर की स्पोर्ट्स कमेटी बधाई की हकदार है, जिन्होंने लड़कियों को सशक्त करने का काम किया है। खेलने से हम स्वस्थ रहते है, दिमाग़ भी अच्छे से काम करता है। अगर एक महिला पढ़ी लिखी और शरीरिक पक्ष से मजबूत होगी तो पूरे घर और देश को स्वस्थ बना सकती है।

भाजपा सरकार से सुरक्षा की उम्मीद लगाना ही बेवकूफी

आज देश में जो हो रहा है उसकी कल्पना भी रोंगटे खड़े कर देती है, महिलाओं की जो दयनीय स्थिति इस भाजपा सरकार ने बना रखी है, इनसे सुरक्षा की उम्मीद लगाना ही बेवकूफी है। इस लिए लड़कियों को, महिलाओं को खुद मजबूत और सशक्त होना होगा। उन्होंने कहा कि एक बार फिर मै डाहर की स्पोर्ट्स कमेटी को इस कार्य के लिए बधाई देती हूँ और उनसे यही उपेक्षा करती हूँ कि वो भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करवाते रहेंगे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भी बांटे और उन्हें शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर उनके साथ डाहर की स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य भाई जोगिंदर नंबरदार, अमन डाहर, नरेश प्रधान, विजेंदर, परवीन, कृष्ण, काजल वर्मा, खुशी वर्मा, प्रिया, मनजीत और प्रियंका हुड़्डा की टीम से तिलक राज सभरवाल, मुस्ताक हसन,अनिल चंदौली, रमेश रंगा, प्रेम सरपंच,तेजबीर सिंह नरवाल, सतबीर कटारिया मौजूद थे।