हरियाणा को हुड्डा ने नंबर वन बना दिया था भाजपा ने आठ साल में बेड़ा गर्क कर दिया : सैनी Former State General Secretary Of Congress Ramesh Saini

0
451
Former State General Secretary Of Congress Ramesh Saini
Former State General Secretary Of Congress Ramesh Saini

प्रवीण वालिया, करनाल:

Former State General Secretary Of Congress Ramesh Saini : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव रमेश सैनी ने कहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश में सबसे अधिक लोकप्रिय नेता और मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने कभी भी कार्यकर्ता का अहित नहीं होने दिया है ।

Read Also: लीला राम ने क्योडक में वाल्मीकि बस्ती में पहुंचकर जाना लोगों का हाल,कहा : क्योडक की सभी गलियों को किया जाएगा पक्का Leela Ram Reached Valmiki Basti

हरियाणा को हुड्डा ने नंबर वन बना दिया था (Former State General Secretary Of Congress Ramesh Saini)

प्रदेश में वह 36 बिरादरी के नेता हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने सभी का भला किया है । सैनी ने कहा कि आठ साल बाद भी प्रदेश के लोग पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज को याद करते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने दस साल के राज में जिस हरियाणा को बिजली स्वास्थ्य, उद्योग, रोजगार, कानून व्यवस्था, बिजली उत्पादन किसानों की उपज के मूल्य में नंबर वन बना दिया था। आठ साल में हरियाणा का भाजपा ने बेड़ा गर्क कर दिया ।

सैनी ने कहा कि कांग्रेस के समय में राम राज था (Former State General Secretary Of Congress Ramesh Saini)

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने बिजली उत्पादन और उप्लब्धता में हरियाणा को आत्मनिर्भर बना दिया था। प्रदेश में 24 धंटे बिजली मिलती थी लेकिन अब अप्रैल में बिजली संकट गहरा रहा है । प्रदेश में लंबे कट लग रहे है। उद्योग उत्पादन प्रभावित हो रहा है । उन्होंने बताया कि लोग कांग्रेस के राज को याद करते हैं। सैनी ने कहा कि कांग्रेस के समय में राम राज था। सभी जगह लोग खुश थे। अब प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। विकास कार्य ठप पडे हुए हैंं।

भाजपा के आठ साल में भ्रष्टाचार बढ़ा (Former State General Secretary Of Congress Ramesh Saini)

भाजपा के आठ साल में भ्रष्टाचार बढ़ा है हैं। ईमानदार और सुशासन का वायदा करके भाजपा सरकार आई थी अब कुशासन और भ्रष्टाचार के सिवाय कुछ भी नहीं दिखता है । उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं।

Read Also: महाकाल की नगरी उज्जैन से स्वास्तिक पीठाधीश परमहंस डॉक्टर अवधेश पुरी जी महाराज 2 दिन के प्रवास पर पहुंचे रोहतक Presiding Officer Paramhans Dr. Awadhesh Puri

Read Also: हिस्ट्रीशीटर रुपिंद्रजीत रूपा समेत बंगा थाना सिटी पुलिस ने 3 युवक पिस्तौल व कारतूस समेत काबू किए 32 bore 3 pistols and cartridges

Connect With Us : Twitter Facebook