Former State Congress Spokesperson Priyanka Singh Hooda : बीजेपी लोगों में बांट रही है नफरत : प्रियंका हुड्डा

0
243
Former State Congress Spokesperson Priyanka Singh Hooda
Former State Congress Spokesperson Priyanka Singh Hooda
Aaj Samaj (आज समाज), Former State Congress Spokesperson Priyanka Singh Hooda , पानीपत : आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका सिंह हुड्डा हाथ से साथ जोड़ो प्रोग्राम के तहत ग्रामीण हल्का पानीपत की धमीजा कॉलोनी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौक़े पर प्रियंक सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को नफ़रत फैला कर आपस में लड़ाने का काम कर रही है। जिस कारण हरियाणा प्रदेश विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है, इस दौरान प्रदेश के मज़दूरों, पिछड़े, दलितों, ओढ़ राजपूत एवं अल्पसंख़्यक जाती के सभी लोगों ने कहा कि पहचान पत्र के आधार पर ग़रीब लोगों के बीपीएल, राशन कार्ड एवं पेंशन को काट दिया गया है। आज प्रदेश का हर वर्ग अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर सड़को पर है।

कांग्रेस ने जानता को जोड़ने का काम किया

इसी तरह मानी हुई मांगों को लागू करने बारे हरियाणा रोडवेज कर्मचारी व हरियाणा के सरकार क्लेरिकल स्टाफ के लोग परेशान हैं। कॉलोनियों में बिजली नहीं, पानी की निकासी नहीं। यह सिलसिला बरसात के मौसम में पिछले 9 वर्षों से चलता आ रहा है। प्रियंका सिंह हुड्डा मौजूद लोगों से ने अपील करते हुए कहा कि जो पार्टी अच्छा काम करती है उसे मौक़ा देना मत भूलना। कांग्रेस ने कभी देश को बहकाया नहीं बल्कि जानता को जोड़ने का काम किया है। इस मौके पर तिलकराज, मुश्ताक अहमद, आरिफ़ मोहम्मद, करमबीर कॉलोनी प्रधान, अनिल चंदौली, पूर्व सरपंच बड़ौली राम स्वरूप ओढ़ राजपूत, भोली नम्बरदार आदि मौजूद रहे।