हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कोई प्रधान नहीं, बनेंगी नई कमेटी

0
310
Former SGPC President Jagdish Singh Jhinda
Former SGPC President Jagdish Singh Jhinda
  • पूर्व SGPC के अध्यक्ष जगदिश सिंह झिंडा ने कहा

इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि प्रदेश में अब हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कोई प्रधान नहीं है। जो अपने आप को कमेटी का प्रधान कह रहे है, वो गलत है।

41 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी

 Former SGPC President Jagdish Singh Jhinda
Former SGPC President Jagdish Singh Jhinda

उन्होंने कहा कि नई कमेटी गठित की जाएगी, सीएम मनोहर लाल ने भी ऐलान कर दिया है कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए 41 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी 41 सदस्यीय कमेटी गठित की थी, अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्णय दे दिया है। उन्होंने कहा कि अब सीएम हरियाणा से कौन से 41 सदस्यीय कमेटी चुनते है, इसका पता तो बाद में चलेगा। लेकिन इतना है कि जिस वक्त पूर्व सीएम हुडा ने 41 सदस्यीय कमेटी बनाई थी, उस समय मुझे कमेटी का प्रधान चुना गया था। 6 साल तक प्रधान के तौर पर सेवा करता रहा, मुझसे किसी ने त्यागपत्र नहीं मांगा था, स्वयं दिया था क्योंकि उनकी तबीयत काफी खराब थी। काम काज प्रभावित न हो। इसे देखते हुए कमेटी प्रधान के लिए चुनाव हुए थे। उन चुनावों में बलजीत सिंह दादुवाल चुने गए थे, तब से लेकर वे अब तक प्रधान बने हुए है। जबकि उनका कार्यकाल 18 माह का था, जो काफी समय से खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब कमेटी का कोई प्रधान नहीं है। नई कमेटी बनेंगी।

अगर दम है तो चुनाव करवाकर देख ले:जगदीश सिंह झिंडा

लेकिन अब दादुवाल तानाशाह बन बैठे है, जगदीश सिंह झिंडा ने दादुवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि गुरुद्वारा में तानाशाही नहीं चलेंगी। अगर दम है तो चुनाव करवाकर देख ले, चाहे सिरसा से, करनाल से या फिर पूरे हरियाणा से। उसे पता चल जाएगा कि सही मायनों में कौन सही है। उन्होंने बलजीत सिंह दादुवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये व्यक्ति कौम के लिए खतरनाक है।

ये भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले 48 हजार रुपये

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन