Former Samajwadi Party leader Amar Singh dies: पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह का निधन

0
328

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का शनिवार को निधन हो गया। अमर सिंह का 64 साल की आयु में दोपहल में निधन हुआ। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। लगभग छह महीने से वह सिंगापुर में थे और मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे थे। बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से आईसीयू मेंथे। उनका परिवार भी उनके पास ही थे। अमर सिंह किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी हालत सा ल 2013 में खराब हुई थी। वह लंबे समय से किडनी की समस्या से परेशान थे। जिसके कारण तबीयत अक्सर नासाज रहती थी। आज दिन में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी थी और सभी फॉलोअर्स को ईद अल अजहा के मौके पर उन्हें बधाई भी दी। अमर सिंह के प्रोफाइल को देखकर लगता है कि वह बीमार होने के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे।