Aaj Samaj (आज समाज),Former President Ram Nath Kovind,पानीपत : भारत के महामहिम पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समालखा के ब्लूजे रेस्टोरेंट में पहुंचे और उन्होंने यहां करीब 32 मिनट तक आराम फरमाया। अधिकारी के रूप से वैसे तो यहां उन्होंने 11 बजकर 10 मिनट पर आना था, लेकिन वह यहां पर करीब 11 बजकर 33 मिनट पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर प्रशासन की ओर से एसडीएम अमित कुमार ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद दोनों ब्लू जे के एक मंजिल पर बनाए गए रेस्ट रूम में चले गए, हालांकि यहां आने के बाद वह करीब 32 मिनट तक प्रथम मंजिल पर रूम में रुके और रेस्ट किया।
- करीब 32 मिनट तक उन्होंने यहां आराम किया
अधिकारियों और ब्लू जे रेस्टोरेंट्स के कर्मचारियों का आभार जताया
जब महामहिम अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ वापस जाने के लिए सीढ़ियों से नीचे आए तो उन्होंने कुछ सेकंड खड़े होकर बड़ी शालीनता के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों और ब्लू जे रेस्टोरेंट्स के कर्मचारियों का आभार जताया, उस समय उन्हें कहा गया कि आप समालखा की पावन पवित्र धरती पर आए हैं आपका सभी समालखा वासियों और पूरे प्रशासन की ओर से स्वागत किया जाता है। तत्पश्चात दोनों एक ही गाड़ी में सवार होकर पानीपत की ओर रवाना हो गए।
इस अवसर पर एसडीएम अमित कुमार, डीएसपी नरेंद्र कादियान, नायब तहसीलदार राहुल राठी, पटवारी विकास व अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
- Nuh Update Report: चार आरोपियों ने कबूला, नासिर व जुनैद की हत्या का बदला लेने के लिए रची थी सारी साजिश
- Weather Forecast Report: उत्तर भारत से पूर्वोत्तर तक पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट
- Home Minister Amit Shah: विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
Connect With Us: Twitter Facebook