बंगा नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह राय का अमेरिका में सम्मान

0
373
Awarded for Public Works
Awarded for Public Works

बंगा के समाजसेवी तथा स्थानक नगर कौंसिल के अध्यक्ष रहे परमजीत सिंह राय का श्री गुरु रविदास सभा न्यूयार्क अमेरिका ने विशेष सम्मान किया। परमजीत सिंह राय के सम्मान समारोह में गुरु रविदास सभा के ट्रस्टीज अशोक महल ने कहा कि औराई परिवार अमेरिकन जर्मन तथा कनाडा में श्री गुरु रविदास महाराज की विचारधारा से जुड़े हुए सामाजिक सोसायटियों के साथ तालमेल के ओवरसीज मित्रता का कार्य निभा रहे हैं। बतौर नगर कौंसिल जनप्रतिनिधि व प्रवासी भारतीयों के लिए जिला नवांशहर में ओवरसीज मित्र के रूप में कार्य करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि करोनो काल के दौरान अमरीका में रह रही रॉयल फैमिली लोगों की मदद के लिए तत्पर रही है। इस गुरुद्वारा साहिब के टेस्ट सीरीज मोहनलाल ने कहा कि विश्व के सभी लोग श्री गुरु रविदास जी की वाणी के अनुरूप बेगमपुरा के वासी बन रहे हैं जहां जात-पात रंग नस्ल भेद भाव के लिए कोई स्थान नहीं है अब पंजाब के लोग भी रूढ़िवादी विचारधारा को छोड़ चुके हैं तथा मॉडरेट विचारों के साथ श्री गुरु रविदास तथा डा. अंबेडकर की विचारधारा को धारण कर चुके हैं। नगर कौंसिल बंगा के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह राय ने श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा न्यूयॉर्क ट्रस्ट का आभार जताते हुए कहा कि वे अपने जीवन के प्रारंभिक दिनों से ही श्री गुरु रविदास जी के विचारों तथा संविधान निमार्ता डा. भीमराव अंबेडकर के मार्गदर्शन में ही जनहित से जुड़े हैं और इसी विचारधारा के वे चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़े मगर उनका मनोरथ डा. भीमराव अम्बेडकर तथा श्री गुरु रविदास जी की वाणी के समरूप आर्थिक रूप से कमजोर बछड़े तथा कुछ करने की मंशा रखने वाले लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास रहा है। इस मौके पर अमरजीत सिंह राय, पिंदर पाल सिंह, बलवीर चौहान, अमर चुम्बर रमेश, मदनसिंह बदन, पवन कुमार, बलविंदर सिंह भंबरा, वासदेव, परमजीत,सोहनलाल व सुखविन्द्र सिंह मौजूद थे ।