Aaj Samaj (आज समाज), Festival Of Ideas, दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इसमें देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करे रहे है। साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी नेता और अध्यक्ष ऑफ इंडियन फाउंडेशन राम माधव ने अपने विचार साझा किए।
@rammadhav_ @ManishTewari @festofideasoff @FoundationPK #FestivalOfIdeas #NewsX
पूर्व पीएम पंडित नेहरू ने देश को शुरुआत में दी समाजवादी दिशा: राम माधव
इतिहास कांग्रेस प्रधानमंत्री में कौन ज्यादा सक्षम रहा के सवाल पर बीजेपी नेता और अध्यक्ष ऑफ इंडियन फाउंडेशन राम माधव ने कहा कि शुरुआती दशकों में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने देश को एक दिशा दी। उन्होंने हमें समाजवादी दिशा देने की कोशिश की। एक पार्टी और मूवमेंट के तौर पर हम उस दिशा को सही नहीं मानते। हालांकि उन्होंने समाज के लोगों के लिए पब्लिक सेक्टर को खोला, लेकिन जो समाजवादी दिशा उन्होंने देने की कोशिश की हम मानते है की इस दिशा को सही करने में हमें 30 साल लगेंगे।
उन्होंने कहा कि पंडित नेहरु के बाद जो भी पीएम आए फिर उन्हें लगा कि हम गलत दिशा में हैं। जिसके बाद उन्होंने ग्लोबलाइजेशन की तरफ कदम बढ़ाऐ। इसके बाद फिर उन्हें भी लगा नहीं हमें ग्लोबलाइजेशन की जगह स्वदेश चुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं कहना चहता हूं कि सभी ने देश के लिए अच्छा योगदान दिया है। लेकिन इससे भटकाव आ गया।