Hisar News: पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने गरीबों के लिए अनेक योजनाएं की थी लागू: बजरंग गर्ग

0
129
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने गरीबों के लिए अनेक योजनाएं की थी लागू: बजरंग गर्ग
Hisar News: पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने गरीबों के लिए अनेक योजनाएं की थी लागू: बजरंग गर्ग

कांग्रेस नेताओं ने मनाई इंदिरा गांधी की 107 वीं जयंती
Hisar News (आज समाज) हिसार: कांग्रेस पार्टी द्वारा देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 107 वीं जयंती मनाई गई। जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी जी ने 1971 में पाकिस्तान के आक्रमण का मुंह तोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के दो टुकड़े करके अलग बांग्लादेश की स्थापना की जो विश्व में एक मिसाल थी।

यहां तक की भारत देश की सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर उनके घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। बजरंग गर्ग ने कहा कि इंदिरा ने देश में बैंकों में राष्ट्रीयकरण किया। बैंकों के राष्ट्रीयकरण से देश की आर्थिक नीतियों को मजबूती मिली। बजरंग गर्ग ने कहा कि इंदिरा ने नारा दिया था गरीबी हटाओ देश बचाओ इंदिरा ने गरीबों को ऊंचा उठाने के लिए अनेकों योजनाएं देश में लागू की।

आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता था इंदिरा गांधी को

इंदिरा देश की 1966 से 1977 तक उसके बाद 1980 से 1984 तक देश की प्रधानमंत्री पद पर रही। पूर्व राष्ट्रपति गिरी ने 1971 से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भारत रत्न से सम्मानित किया था। इंदिरा जी का जन्म 19 नवंबर 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में पंडित जवाहरलाल नेहरू के घर हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता था।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के 10 जिलों में 5वीं व 12वीं कक्षा तक स्कूल बंद