Former Pentagon Official Rubin: कनाडा का भारत से भिड़ना चींटी-हाथी जैसी लड़ाई, यूएस के लिए कनाडा के बजाय भारत अहम

0
342
Former Pentagon Official Rubin
पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन।

Aaj Samaj (आज समाज), Former Pentagon Official Rubin, नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के भारत पर आरोप मढ़ने को लेकर चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वह अपनों से ही घिरते नजर आ रहे हैं। अमेरिका ने भी कनाडा के बजाय भारत को अहम बताया है।

हत्या की जानकारी छिपा रही ट्रूडो सरकार : डेविड एबी

एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर डेविड एबी ने कहा है कि कनाडा सरकार खालिस्तानी निज्जर की हत्या की जानकारी को छिपा रही है। बता दें कि ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को निज्जर की गोली मारकर हत्या की गई थी। डेविड एबी ने कहा कि निज्जर की हत्या के बारे में पीएम ट्रूडो ने जो कुछ भी कहा है, वह लोगों को पहले से पता है। उनके पास कोई ठोस जानकारी नहीं है।

अमेरिका निश्चित रूप से नई दिल्ली को चुनेगा

उधर पेंटागन (अमेरिका) के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने कहा कि अगर अमेरिका को कनाडा और भारत के बीच किसी एक को चुनना होगा, तो वह निश्चित रूप से नई दिल्ली को चुनेगा क्योंकि उभरती हुए वैश्विक ताकत भारत के साथ संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं। भारत रणनीतिक रूप से कनाडा से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है और उसका भारत के साथ लड़ना ‘एक चींटी का हाथी के खिलाफ लड़ने’ जैसा है। जस्टिन ट्रूडो की खराब अप्रूवल रेटिंग का जिक्र करते हुए रुबिन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के पद पर लंबे समय तक नहीं रहने वाले हैं। उनके हटने के बाद अमेरिका रिश्ते को फिर से सुधार सकता है।

अमृतसर और चंडीगढ़ पन्नू की दो संपत्तियां जब्त

चंडीगढ़। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़ में खालिस्तानी आतंकी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की दो संपत्तियों को जब्त कर लिया है। इससे पहले 2020 में उसकी संपत्तियां कुर्क की गई थी। पन्नू इस समय अमेरिका में रह रहा है और वहां से लगातार वीडियो जारी भारत के खिलाफ जहर उगलता है। बता दें कि भारत-कनाडा में तल्खी के बीच पन्नू ने कनाडा में रह रहे भारतीयों को देश छोड़ने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.