नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जेल में कैद थे। उनकी लगातार हालत खराब हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें इलाज के लिए बाहर ले जाने की बात बार-बार हो रही थी। इलाज के लिए मंगलवार को लंदन रवाना हो गए। अदालत ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चार हफ्ते के लिए बाहर इलाज के लिए जाने की इजाजत दे दी। साथ ही अदालत ने इमरान खान सरकार को शरीफ का नाम बिना किसी शर्त के उन लोगों की सूची से हटाने का आदेश दिया, जिनके विदेश जाने पर रोक है। लाहौर उच्च न्यायालय ने सरकार को झटका देने वाले अपने आदेश में यह भी कहा था कि चिकित्सकों की सिफारिशों के आधार पर विदेश में रहने की अवधि बढ़ाई जा सकती है। शरीफ (69) प्लेटलेट कम होने समेत स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जटिलताओं से जूझ रहे हैं। उनका इलाज फिलहाल लाहौर के पास उनके घर में चल रहा है जहां एक आईसीयू बनाया गया है। दूसरी ओर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि वह नवाज शरीफ के खिलाफ कोई शत्रुता नहीं रखते हैं और बीमार पूर्व प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य की चिंता राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण है।