Aaj Samaj (आज समाज), Former Navy officer Sujan Singh , करनाल, 16अगस्त, इशिका ठाकुर
करनाल में आज नौसेना के अधिकारी पूर्व एक्स चीफ पेटी ऑफिसर सुजान सिंह को 102 साल के होने पर करनाल के जिम खाना क्लब में सम्मानित किया गया है। सुजान सिंह जब से 100 साल के हुए हैं उसके बाद से ही नौसेना के एडमिरल ऑफिसर अपनी टीम के साथ उनको सम्मानित करने के लिए आते रहे हैं। करनाल के जिमखाना क्लब में डिफेंस की तरफ उन्हें सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम रखा गया है । इस कार्यक्रम में नेवी चीफ को पहुंचना था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाएं।
लेकिन सेना के एक फ्लाइंग अफसर अपनी टीम के साथ चीफ का संदेश लेकर करनाल पहुंचे और सुजान सिंह को सम्मानित किया। इस मौके पर सुजान सिंह के साथ उनके बेटे गुरजीत सिंह विर्क भी मौजूद रहे।
वीडियो कॉल पर ही नौसेना अध्यक्ष सुजान सिंह से बात की। बता दें कि इससे पहले भी सेना के द्वारा उन्हें दो बार स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
शारीरिक और मानसिक रूप से फिट सरदार सुजान सिंह की उम्र 102 वर्ष की हो चुकी हो, लेकिन आज भी वे फिट हैं। सुजान सिंह के चार बेटे तथा एक बेटी है जिनमें से तीन बेटों की मौत हो चुकी है। करनाल पहुंच कर पूर्व सेना अधिकारी सुजान सिंह का 102 वां जन्मदिन मनाया गया।
अपनी फिटनेस पर बात करते हुए पूर्व सेवा अधिकारी सुजान सिंह ने बताया कि उनकी फिटनेस का कारण यह है कि वे हर रोज सुबह शाम सैर करने जाते हैं तथा पार्क में एक्सरसाइज करते हैं। स्वतंत्रता से पहले और स्वतंत्रता के बाद भी सरदार सुजान सिंह ने अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया। जिम में बैठकर भी वे लोगों को अपनी बहादुरी के किस्से सुनाते रहते हैं।
पूर्व सेवा अधिकारी सुजान सिंह के बेटे गुरजीत सिंह ने बताया कि उनके पिता जी रॉयल नेवी 1944 में भर्ती हुए थे तथा 1968 में रिटायर हुए इसके बाद उन्होंने खेती-बाड़ी करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि उनके पिताजी हमेशा संतुलित आहार लेते हैं और नियमित रूप से पार्क में जाकर कसरत आदि करते हैं।
पूर्व एक्स चीफ पेटी ऑफिस 102 वर्ष के सुजन सिंह को किया सम्मानित
सेना अधिकारी कोमोडोर आलोक अलकनंदा ने कहां की यह उनके लिए बड़ा गर्व का पल है जब उन्होंने 102 वर्ष के सुजन सिंह को सम्मानित किया उन्होंने कहा कि नौसेना की हमेशा कोशिश रही है कि जो भी पूर्व अधिकारी हैं चाहे खुशी का पल हो या फिर गम हो नौसेना हमेशा उनके परिवार के साथ खड़े होते हैं।ताकि उनको यह एहसास रहेगी नौसेना हमेशा उनके साथ है। उन्होंने कहा कि वह अपने सभी पूर्व सैनिकों के कृतज्ञ है जिन्होंने नौसेना बनाने में अपना योगदान दिया है उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और देश की सेवा के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व सेना अधिकारी सुजान सिंह के बेटे गुरजीत सिंह सिंह विर्क, पुत्री दलजीत कौर मान के साथ अति विशिष्ट सेवा मेडल तथा विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त वॉइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, कोमोडोर आलोक अलकनंदा, कैप्टन संजय चैंबयाल, कैप्टन विक्रम सेंगता, कर्नल निरंजन सिंह, कर्नल परमजीत, ऑर्डिनरी लेफ्टिनेंट दर्शन आहलूवालिया के साथ कई पूर्व सेवा अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp Kaithal : अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर